Rajasthan: कोटा में कोचिंग कर रहा 16 साल का छात्र 14 साल की लड़कि के लिए घर से फरार, मुंबई भागने से पहले पकड़या

कोटा पुलिस और मानव तस्करी विरोधी युनिट ने दो नाबालिग को दस्तयाब किया है। दोनों मुंबई भागने की तैयारी कर रहे थे। दरअसल, कोटा में कोचिंग की पढ़ाई कर रहा 16 साल का छात्र 14 साल की लड़की को लेकर घर से भाग जाता है। लेकिन पुलिस उसे जयपुर से बरामद कर लेती है।

Rajasthan: कोटा में कोचिंग कर रहा 16 साल का छात्र 14 साल की लड़कि के लिए घर से फरार, मुंबई भागने से पहले पकड़या

Rajasthan Kota Coaching: कोटा के कोचिंग से एक मामला सामने आया है। दरअसल, कोटा में कोचिंग की पढ़ाई कर रहा 16 साल का छात्र 14 साल की लड़की को लेकर भाग जाता है। भागकर दोनों जयपुर पहुंचते है जहां कोटा पुलिस और मानव तस्करी विरोधी युनिट ने दोनों नाबालिग को दस्तयाब कर लेती है। बताया जा रहा है कि दोनों सोशल मीडिया के जरिए से दोस्त बने थे। वहीं, नाबालिग लड़की महाराष्ट्र की रहने वाली है। हालांकि पुलिस और मानव तस्करी विरोधी युनिट दोनों नाबालिग को उस समय बरामद करती है जब दोनों जयपुर-मुंबई ट्रेन में सवार थे।
संबंधित खबरें

सोशल मीडिया के जरिए बने थे दोस्त

संबंधित खबरें
वहीं, कोटा शहर के पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि लड़के के पिता ने 11 सितंबर को जवाहर नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका बेटा शनिवार से लापता है। जांच के दौरान पता चला कि लड़का 10 सितंबर को कोटा से ट्रेन के जरिये महाराष्ट्र के नागपुर पहुंचा था। इसके बाद उसने 14 साल की लड़की को अपने साथ जयपुर ले गया। दोनों सोशल मीडिया के जरिए से दोस्त बने थे।
संबंधित खबरें
End Of Feed