Rajasthan: कोटा में NEET की तैयारी कर रही छात्रा ने खाया सल्फास, अस्पताल में मौत
Kota Suicide Case: उत्तर प्रदेश के मऊ की रहने वाली प्रियम सिंह कोटा में रहकर NEET की तैयारी कर रही थी। वह करीब डेढ़ साल से कोटा में रह रही थी। सोमवार को उसने सल्फास खा लिया, जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
कोटा में एक और छात्रा ने की आत्महत्या
Kota Suicide Case: राजस्थान के कोटा शहर में एक बार फिर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां NEET की तैयारी कर रही एक छात्रा ने सल्फास खा लिया, जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि, पुलिस अभी इस मामले को सुसाइड केस मानने से बच रही है। अधिकारियों का कहना है कि अभी तक यह साबित नहीं हुआ है कि छात्रा ने आत्महत्या की है।
घटना कोटा के विज्ञाननगर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मऊ की रहने वाली प्रियम सिंह कोटा में रहकर NEET की तैयारी कर रही थी। वह करीब डेढ़ साल से कोटा में रह रही थी। घटना के पुलिस ने छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी है, अधिकारियों का कहना है कि परिजनों के आने के बाद छात्रा के कमरे की जांच की जाएगी।
सुबह गई थी कोचिंग
जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्रा सोमवार सुबह कोचिंग गई थी। हालांकि, करीब 3 बजे जैसे ही वह कोचिंग के बाहर निकली, उसे उल्टी होने लगी, जिसके बाद उसके साथियों ने कोचिंग संस्थान के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी। उसे तलवंडी इलाके के अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान आज शाम करीब 7 बजे उसकी मौत हो गई।
जनवरी से अब तक 25 स्टूडेंट्स ने किया सुसाइड
कोटा में स्टूडेंट्स सुसाइड के मामलों ने प्रशासन को हैरान कर कर रख दिया है। बता दें, यहां इस साल जनवरी से सितंबर तक 25 छात्रों ने आत्महत्या कर दी। सुसाइड के पीछे की वजह तनाव सामने आया है। इसके बाद राज्य सरकार भी इन मामलों को लेकर गंभीर नजर आ रही है। प्रशासन ने यहां कोचिंग संस्थानों को लेकर कई आदेश जारी किए हैं। हालांकि, इसके बावजूद भी छात्रों द्वारा आत्महत्या के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited