अलवर के रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, लोगों में मचा हड़कंप; काबू करने में छूटे वन विभाग के पसीने

राजस्थान के अलवर जिले में आज सुबह एक बार फिर से तेंदुए ने दहशत फैला दी। आर आर कॉलेज इलाके से निकलकर तेंदुआ खदाना मोहल्ले में घुस गया। रिहायशी इलाके में तेंदुए के पहुंचने से लोगों में हड़कंप मच गया-

Alwar News

प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले में मंगलवार को एक तेंदुआ एक रिहायशी कॉलोनी में घुस गया। वन विभाग की टीम ने उसे तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद बेहोश कर पकड़ लिया। तेंदुआ मंगलवार सुबह आर आर कॉलेज इलाके से निकलकर खदाना मोहल्ले में आ गया था। उसे देख कर लोग दहशत में आ गए और उन्होंने वन अधिकारियों को सूचित किया। हालांकि तेंदुए ने किसी पर हमला नहीं किया।

तेंदुए को बेहोश कर पकड़ लिया गया

वन विभाग की टीम ने तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद तेंदुए को बेहोश कर पकड़ लिया। वन रेंजर शंकर सिंह शेखावत ने बताया कि तेंदुए की आवाजाही पिछले एक महीने से आरआर कॉलेज परिसर के आसपास थी।

ये भी पढ़ें-New Year 2025 Weather Forecast For 7 Days: बर्फबारी से गुलजार होगी वादियां, पर्यटकों की खूब होगी मौज; जानें कैसा रहेगा पहाड़ों का मौसम

तेंदुआ कॉलेज परिसर के पास देखा गया

उन्होंने बताया कि रविवार की रात को कॉलेज परिसर स्थित स्टाफ रूम के पास तेंदुए के पंजों के निशान देखे गये थे। मंगलवार सुबह तेंदुआ कॉलेज परिसर से निकलकर डेढ़ किलोमीटर दूर कंपनी बाग इलाके में देखा गया था। वन विभाग की टीम ने उसे बेहोश कर कंपनी बाग से पकड़ लिया।

इनपुटः भाषा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited