Rajasthan mausam Update: राजस्थान में बिगड़ा मौसम का मिजाज, बेमौसम बारिश ने गर्मी से दिलाई निजात, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम
Rajasthan mausam Update: राजस्थान में पिछले 24 घंटे से कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। भीषण गर्मी के बीच बूंदाबांदी और ठंडी हवाएं लोगों को राहत दे रही हैं। जानिए कल के मौसम का हाल-

राजस्थान में बारिश
Rajasthan mausam Update: राजस्थान के जयपुर, चूरू, अलवर और करौली जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों की तुलना में अजमेर, कोटा, जयपुर और उदयपुर संभागों में अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। वहीं जोधपुर, बीकानेर संभागों में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जानिए कल कैसा रहने वाला है मौसम का मिजाज...
ये भी पढ़ें- UP Weather Today : छुट्टी पर गई गर्मी, सुकून से बीतेगा अप्रैल महीना, यूपी में आंधी के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट
तेज हवाओं के साथ बारिश
विभाग के प्रवक्ता ने जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग में बृहस्पतिवार दोपहर बाद बादल गरजने के साथ, 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने व कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। उन्होंने बताया कि आंधी बारिश की गतिविधियां 12 अप्रैल को भी कहीं-कहीं होने की संभावना है।
इन जिलों में अलर्ट
उन्होंने बताया कि शनिवार को एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र के ऊपर प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की प्रबल संभावनाएं हैं।विभाग के अनुसार, शनिवार और रविवार को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में बादल गरजने, कहीं-कहीं तेज अंधड़ यानी 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं वज्रपात व ओलावृष्टि भी होने की आशंका है।
यूपी में बारिश
उधर, दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट है। यूपी में बुधवार को कई शहरों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत महसूस हो रही है। हालांकि, बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Free Dialysis: दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में मुफ्त 'डायलिसिस सेवा' होगी उपलब्ध !

आगरा मानव सुसाइड केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सास और साली गिरफ्तार; पत्नी-ससुर फरार

Delhi News: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की बढ़ीं मुश्किलें! राष्ट्रपति ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी के लिये दी मंजूरी

Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 'आशा किरण होम' में बच्चो के साथ मनाई 'होली'

Holi पर दिल्ली के ये इलाके रह जायेंगे 'प्यासे' झेलनी पड़ेगी 'पानी की किल्लत'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited