Rajasthan में बारिश, मौसम हुआ कूल-कूल, जानिए किस शहर में गिरा कितना पानी
Rajasthan Rain Update: राजस्थान के कई इलाकों में बीते चौबीस घंटे के दौरान मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई।
राजस्थान में बारिश
Rajasthan Rain Update: उत्तर भारत में पिछले कई दिनों से उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। दिल्ली-एनसीआर में जहां बारिश ने गर्मी से राहत दी है, वहीं राजस्थान के कई इलाकों में बीते चौबीस घंटे के दौरान भी मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पिछले 24 घंटे में जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है। विभाग के अनुसार सर्वाधिक बारिश अजमेर, जैसलमेर व भोपालगढ़ में 14—14 मिलीमीटर दर्ज की गई।
लू अलर्ट
राज्य के कई हिस्सों में बीते दो दिन से बूंदाबांदी व हल्की बारिश का दौर जारी है। वहीं इस दौरान राज्य में अधिकतम तापमान वनस्थली टोंक में 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग के अनुसार बदले मौसम के कारण अधिकतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया जा रहा है। हालांकि, मौसम विभाग ने 20 दिन के लिए लू अलर्ट जारी किया था। लेकिन, 24 घंटे में रुक-रुक कर हुई बारिश से गर्मी से लोगों को थोड़ा राहत महसूस हो रही है।
पूर्वोत्तर में बारिश
उधर, मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर के राज्यों में असम , मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में भी आज बारिश की संभावना जताई। वहीं, मिजोरम में आज भी ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश में 7 अप्रैल तक बारिश और बर्फबारी पड़ने की आशंका व्यक्त की गई है। फिलहाल, इन राज्यों में मौसम के सक्रिय होने से तापमान में बढ़ोतरी नहीं देखी जा रही है। यहां मौसम सुहावना बना हुआ है।
इन राज्यों में मौसम गर्म
इसके अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान में अगले 20 तक लू चलने का अलर्ट घोषित है। उधर, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश कर्नाटक में बढ़ती गर्मी के साथ हीट वेव चलने का अलर्ट जारी किया है। गुजरात के कई शहरों में भीषण गर्मी पड़ रही है। कई शहरों में तापमान 40 डिग्री के ऊपर चला गया है। शुक्रवार को अहमदाबाद में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम 38 डिग्री रहा है। वहीं, अहमदाबाद में दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक सिग्नल बंद करने का फैसला लिया गया है। इसके अवाला दक्षिण भारत के राज्यों में लू का अलर्ट जारी किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
MP के जबलपुर में होर्डिंग ने ली राहगीर की जान, गर्दन में रॉड घुसने से मौत
विदेश तक महाकुंभ की गूंज, जापान से 150 लोगों का दल संगम में करेगा पवित्र स्नान
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
उत्तराखंड के बागेश्वर में थूक लगाकर रोटियां बना रहा था युवक, पुलिस ने दो लोगों पर की कार्रवाई
Prayagraj: बेहद खूबसूरत है प्रयागराज का ये पार्क, एक साथ 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मिलेगा मौका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited