Mahendra Singh Mewar: महाराणा प्रताप के वंशज और पूर्व सांसद महेंद्र सिंह मेवाड़ का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख
Mahendra Singh Mewar: महेंद्र सिंह मेवाड़ 1989 में भाजपा उम्मीदवार के रूप में चित्तौड़गढ़ संसदीय सीट से लोकसभा के लिए चुने गए थे। उनके पुत्र विश्वराज सिंह नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हैं और पुत्रवधू महिमा कुमारी राजसमंद लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हैं।
पूर्व लोक सभा सांसद महाराणा महेंद्र सिंह मेवाड़ का निधन (फोटो- @Bhupesh)
Mahendra Singh Mewar: महाराणा प्रताप के वशंज और पूर्व सांसद महेंद्र सिंह मेवाड़ का निधन हो गया है। महेंद्र सिंह मेवाड़ कुछ समय से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था। महेंद्र सिंह मेवाड़ की उम्र 80 साल से ज्यादा थी और वो कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। मेवाड़ 1989 में भाजपा उम्मीदवार के रूप में चित्तौड़गढ़ संसदीय सीट से लोकसभा के लिए चुने गए थे।
उदयपुर के अस्पताल में थे भर्ती
पूर्व सांसद और पूर्ववर्ती मेवाड़ राजघराने के सदस्य महेंद्र सिंह मेवाड़ का रविवार को उदयपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। महान योद्धा महाराणा प्रताप के वंशज महेंद्र सिंह मेवाड़ पिछले कई दिनों से उदयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। परिवार के सूत्रों ने बताया, "रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।"
पीएम मोदी ने जताया शोक
महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन पर पीएम मोदी, राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा और यूपी सीएम योगी समेत अनेक नेताओं ने शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा- "चित्तौड़गढ़ के पूर्व सांसद और मेवाड़ राजघराने के सदस्य महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। उन्होंने सामाजिक और राजनीतिक जीवन में अपना अमूल्य योगदान दिया। समाज कल्याण के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे। दुख की इस घड़ी में मैं उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।"
सीएम भजनलाल शर्मा और सीएम योगी ने जताया दुख
सीएम भजनलाल शर्मा ने 'एक्स' पर लिखा-'पूर्व सांसद महाराणा महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन का समाचार सुनकर मन दुखी हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा परिजनों को यह अपार शोक सहन करने का सामर्थ्य प्रदान करें।' सीएम योगी ने महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन पर लिखा- पूर्व लोक सभा सांसद महाराणा श्री महेंद्र सिंह जी मेवाड़ का निधन अत्यंत दुःखद है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
दिल्ली की हवा में मामूली सुधार, अभी भी AQI 400 पार, इन राज्यों में भी वायु गुणवत्ता खराब
दिल्ली में 12 डिग्री तक लुढ़का पारा, जानें आज किन राज्यों में कोहरे का अलर्ट
रायपुर से सिंगापुर-दुबई के लिए सीधी फ्लाइट, बिहार-झारखंड के लिए भी शुरू होगी उड़ान
शताब्दी ट्रेन में निकला सांप...मची भगदड़ और फिर; देखें खौफनाक वीडियो
Delhi: रिंग रोड पर डंपर ने स्कूटी को मारी टक्कर, महिला की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited