Mahendra Singh Mewar: महाराणा प्रताप के वंशज और पूर्व सांसद महेंद्र सिंह मेवाड़ का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख

Mahendra Singh Mewar: महेंद्र सिंह मेवाड़ 1989 में भाजपा उम्मीदवार के रूप में चित्तौड़गढ़ संसदीय सीट से लोकसभा के लिए चुने गए थे। उनके पुत्र विश्वराज सिंह नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हैं और पुत्रवधू महिमा कुमारी राजसमंद लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हैं।

पूर्व लोक सभा सांसद महाराणा महेंद्र सिंह मेवाड़ का निधन (फोटो- @Bhupesh)

Mahendra Singh Mewar: महाराणा प्रताप के वशंज और पूर्व सांसद महेंद्र सिंह मेवाड़ का निधन हो गया है। महेंद्र सिंह मेवाड़ कुछ समय से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था। महेंद्र सिंह मेवाड़ की उम्र 80 साल से ज्यादा थी और वो कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। मेवाड़ 1989 में भाजपा उम्मीदवार के रूप में चित्तौड़गढ़ संसदीय सीट से लोकसभा के लिए चुने गए थे।

उदयपुर के अस्पताल में थे भर्ती

पूर्व सांसद और पूर्ववर्ती मेवाड़ राजघराने के सदस्य महेंद्र सिंह मेवाड़ का रविवार को उदयपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। महान योद्धा महाराणा प्रताप के वंशज महेंद्र सिंह मेवाड़ पिछले कई दिनों से उदयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। परिवार के सूत्रों ने बताया, "रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।"

पीएम मोदी ने जताया शोक

महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन पर पीएम मोदी, राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा और यूपी सीएम योगी समेत अनेक नेताओं ने शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा- "चित्तौड़गढ़ के पूर्व सांसद और मेवाड़ राजघराने के सदस्य महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। उन्होंने सामाजिक और राजनीतिक जीवन में अपना अमूल्य योगदान दिया। समाज कल्याण के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे। दुख की इस घड़ी में मैं उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।"

End of Article
शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें

Follow Us:
End Of Feed