अजमेर में भजन संध्या में नाच रहे व्यक्ति की अचानक मौत, डॉक्टर ने बताया हार्ट अटैक से गई जान
अजमेर में भजन संध्या में नाचते हुए एक व्यक्ति अचानक गिर गया। जब उसे अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बाबूलाल के छोटे भाई के अनुसार डॉक्टरों ने बताया कि बाबूलाल की मौत हार्ट अटैक से हुई है।
व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत (सांकेतिक फोटो)
Ajmer News: अजमेर में भजन संध्या में नाचते-नाचते एक व्यक्ति का हार्ट फेल हो गया और उसकी मौत हो गई। वह भजनों पर करीब 20 मिनट से लगातार नाच रहा था, तभी अचानकर गश खाकर भजन गायक पर गिर गया। उसे गिरा देखकर वहां मौजूद लोगों को कुछ समझ नहीं आया, वे लोग उसे अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति नाचते-नाचते अचानक गिर पड़ता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें - Greater Noida West में खत्म होने जा रही बड़ी परेशानी, 80 करोड़ की लागत से जल्द तैयार होगा पहला STP
भजन संध्या में शामिल हुए थे बाबूलाल
यह घटना अजमेर के पीसांगन में गुरुवार रात करीब 11:30 बजे हुई। मृतक की पहचान शिव कॉलोनी निवासी बाबूलाल कहार (54) के तौर पर हुई है। उनके छोटे भाई जगदीश ने बताया कि बाबूलाल गांव में सब्बी बेचते थे। वे गुरुवार को कस्बे के खाकी जी महाराज के मंदिर में अयोजित भजन संध्या शामिल हुए थे। जिसमें बड़ी संख्या में आसपास के गांव के लोग भी शामिल होने के लिए पहुंचे थे। बाबूलाल ने भजन संख्या में श्रद्धालुओं को नाचता देखा और खुद भी भजन गीतों पर नाचने लगे। करीब 15 से 20 तक लगातार नाचने के बाद वे अचानक गिरकर अचेत हो गए।
ये भी पढ़ें - लंबी कतार में लगने की झंझट खत्म! अब ऐसे करें बाबा विश्वनाथ के दर्शन; प्रशासन ने कर दिया इंतजाम
हार्ट अटैक के कारण मौत
मृतक के भाई ने बताया कि उन्हें फोन पर गांव वालों ने बाबूलाल की तबीयत बिगड़ने की खबर दी। जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से बीमार भाई को अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने बाबूलाल को मृत घोषित कर दिया। मृतक के छोटे भाई ने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited