डेथ सर्टिफिकेट के डर से उठाया खौफनाक कदम, 'जिंदा हूं मैं' साबित करने के लिए टीचर को मारा चाकू

राजस्थान के बाड़मेर में एक शख्स ने स्कूल में घुसकर सिर्फ यह साबित करने के लिए दो टीचर्स को चाकू मार दिया कि वह जिंदा है। दरअसल उस शख्स को पता चला था कि किसी ने उसका डेथ सर्टिफिकेट बना दिया है। ऐसे में वह गिरफ्तार होकर साबित करना चाहता था कि वह जिंदा है।

राजस्थान में अनोखा क्राइम

राजस्थान में एक अनोखा मामला सामने आया है। घटना थोड़ी पुरानी यानी 19 जुलाई की है। बालोतरा जिले के चूली बेरा धारणा गांव के सरकारी स्कूल में बाबूराम नाम का एक शख्स पेट्रोल और चाकू लेकर घुस आया। यहां पहुंचकर बाबूराम एक क्लासरूम के अंदर चला गया और अंदर से दरवाजे बंद कर दिए। इसके बाद उसने वहां महिला टीचर पर पेट्रोल डालने की कोशिश की। इस बीच महिला टीचर को बचाने के लिए स्कूल के हेड मास्टर हरदयाल सैनी और एक अन्य अध्यापक राजपुरोहित बहुंच गए। इस दौरान बाबूराम ने बचा में आए दोनों लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया। बाबूराम पर काबू पाने की कोशिश में एक अन्य ग्रामीण भी घायल हो गया।

इस घटना के बाद हेड मास्टर और दूसरे टीचर को गंभीर हालत में जोधपुर एम्स रेफर किया गया। इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया। गनीमत रही कि इस दौरान आरोपी बाबूराम ने किसी बच्चे पर हमला नहीं किया। ग्रामीण आरोपी बाबूराम को मानसिक रोगी बता रहे हैं और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग भी की गई है। उनका कहना है कि बाबूराम पहले भी कई बार बिना किसी वजह से लोगों पर हमला कर चुका है।

टावर पर भी चढ़ चुका है बाबूरामपता चला कि बाबूराम एक बार टावर पर भी चढ़ चुका है। उस समय भी पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। गांववालों का मानना है कि उस समय किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने की वजह से वह लगातार ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है।

डेथ सर्टिफिकेट का डरयहां के सिवाना थाने थानाध्यक्ष ने मीडिया को जानकारी दी कि बाबूराम ने पूछताछ में अहम जानकारी दी। बाबूराम ने बताया कि उस पता चला है, किसी ने उसका डेथ सर्टिफिकेट बना लिया है। उसे डर है कि इस डेथ सर्टिफिकेट के आधार पर कोई उसकी जमीन-जायदाद हड़प लगा।

इसी डर में उसने स्कूल के घुसकर हमला करने का प्लान बनाया। ताकि ऐसा करने पर पुलिस से पकड़ ले और सरकारी रिकॉर्ड में वह जिंदा साबित हो सके। पुलिस का कहना है कि वह डेथ सर्टिफिकेट से जुड़ी स्चाई का पता लगा रही है। इसके लिए ग्राम पंचायत और तहसील स्तर पर जांच-पड़ताल की जा रही है। पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी बाबूराम का डेथ सर्टिफिकेट कब और किसने बनाया है।

End Of Feed