'धधकती आग में जला मणिपुर, पर PM ने सेकेंड्स में खत्म कर दी बात', गहलोत का तंज- विश्व गुरु बनने से पहले घर संभाल लें

Ashok Gehlot on Rajendra Singh Gudha: दरअसल, राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने 21 जुलाई, 2023 को सूबे की विधानसभा में महिला अत्याचार के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घेरा था, जिसके कुछ ही घंटे बाद उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया। गुढ़ा के पास सैनिक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), होम गार्ड एवं नागरिक सुरक्षा (स्वतंत्र प्रभार), पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग था।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी बात रखते हुए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत।

Ashok Gehlot on Rajendra Singh Gudha: सियासत के जादूगर कहलाने वाले राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा जुबानी हमला किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पीएम ने धधकती आग में लगभग 77 दिन से अधिक तक जलने वाले नॉर्थ ईस्ट के मणिपुर पर अपनी बात सेकेंड्स में खत्म कर दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी वहां का एक दौरा कर के इतिश्री कर ली। वह लोग विश्व गुरु बनने की बात तो करते हैं, पर उन्हें पहले अपने घर को संभाल लेना चाहिए। ये सारी बातें उन्होंने शनिवार (22 जुलाई, 2023) दोपहर अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं।

बकौल सीएम, "कई बातें अच्छे-अच्छे लोगों को समझ नहीं आतीं। पीएम को भी नहीं समझ आईं...77 दिन हो गए, पर संसद में आपने मणिपुर पर एक शब्द नहीं बोला। जिस राज्य में धधकती हुई आग लग रही है, वहां आपने सुप्रीम कोर्ट के इंडीकेशन मिलने के बाद अपनी बात सेकेंड्स में खत्म कर दी थी। मुझे अफसोस है कि कहां मणिपुर जल रहा है...कितने मारे गए? यह किसी को नहीं पता।"

End Of Feed