Jaipur News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... जयपुर आने-जाने वाली 6 वंदे भारत ट्रेन रहेंगी रद्द; जानें क्या है वजह
Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर से आने-जाने वाली 6 वंदे भारत ट्रेनों के साथ कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं कई ट्रेनों का संचालन परिवर्तित मार्ग के साथ किया गया है।
जयपुर आने-जाने वाली 6 वंदे भारत ट्रेन रहेंगी रद्द
Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वहीं स्कूल और कॉलेज के बच्चों की गर्मियों की छुट्टियों भी शुरू हो गई है। छुट्टियों में बच्चे अपने नाना-नानी, दादा-दादी या अन्य रिश्तेदारों के घर जाने की तैयारी करते हैं। ऐसे में अगर आप भी कहीं बाहर जाने की तैयारी कर रहे हैं वो भी वंदे भारत रेल से तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। जयपुर से आने-जाने वाली 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आगामी तीन महीने के लिए रद्द रहने वाली है। इतना ही नहीं, इसके अलावा भी कई ट्रेनों को रद्द किया जा सकता है। वहीं कई ट्रेनों का रास्ता बदलकर उन्हें संचालित किया जाएगा। अपनी यात्रा के लिए ट्रेन बुकिंग करने से पहले आपको ट्रेनों के बारे में जानना आवश्यक है।
क्या है वंदे भारत ट्रेन रद्द करने की वजह
मिली जानकारी के अनुसार, जयपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 पर निर्माण का कार्य चल रहा है। इसके बाद गांधी नगर स्टेशन पर भी विकास का कार्य चल रहा है। जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन का असर भी रेल यातायात पर पड़ा है। इन सभी कारणों के चलते 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यतः ये सभी ट्रेन मई के अंत और जून महीने की शुरुआत से रद्द रहेंगी। ट्रेन के नाम और किस दिन से ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है आदि की जानकारी नीचे दी गई है।
जयपुर आने-जाने वाली 6 वंदे भारत ट्रेन रद्द
भारतीय रेलवे द्वारा जयपुर आने-जाने वाली जिन वंदे भारत ट्रेनों का आगामी 3 महीने के लिए रद्द किया गया है वह इस प्रकार है -
➢ जम्मू तवी - अजमेर वंदे भारत 8 जून से रद्द रहेगी।
➢ अजमेर - चंडीगढ़ - अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस 9 जून से रद्द रहेगी।
➢ अजमेर-जम्मू वती वंदे भारत 9 जून से रद्द रहेगी।
➢ नई दिल्ली - अजमेर - नई दिल्ली शताब्दी ट्रेन अजमेर से खातीपुरा स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
➢ अजमेर-आगरा फोर्ट- अजमेर प्रारंभिक स्टेशनों से रद्द रहेगी।
➢ जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर ट्रेन का संचालन प्रारंभिक स्टेशनों से रद्द रहेगा।
इन ट्रेनों के बदले रूट
रेलवे द्वारा दी गई सूचना के आधार पर 8 जून से भुज-बरेली ट्रेन, पोरबंदर-दिल्ली सराय ट्रेन, वाराणसी-साबरमती ट्रेन, बठिंडा-जयपुर ट्रेन, प्रयागराज-बीकानेर ट्रेन, जम्मू तवी -बाड़मेर, वाराणसी सिटी-जोधपुर ट्रेन बदले रूट पर चलेगी। 9 जून से बरेली-न्यू भुज ट्रेन, जोधपुर-वाराणसी सिटी, बीकानेर-प्रयागराज और बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन बदले रूट के साथ चलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited