Jaipur News: अवैध केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 6 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

Jaipur News: जयपुर के बस्सी थाना क्षेत्र में एक अवैध केमिकल फैक्ट्री में शनिवार रात आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची। इस घटना में 6 लोगों की जलकर मौत हो गई है और एक घायल बताया जा रहा है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Massive fire broke out in illegal chemical factory in Jaipur

जयपुर में अवैध केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के बस्सी इलाके में केमिकल फैक्ट्री में शनिवार रात आग लगने की सूचना मिली। आग की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस की टीम और दमकल विभाग की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान आग में जलकर 6 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। इसके अलावा एक व्यक्ति घायल है, जिसका इलाज चल रहा है। उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

बॉयलर फटने से हुआ हादसा

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बस्सी थाना क्षेत्र में स्थिति केमिकल फैक्ट्री में अचानक बॉयलर फटने से आग लग गई थी। हर जगह केमिकल के ड्रम होने से आग तेजी से फैल गई। इस दौरान फैक्ट्री में 7 से 8 मजदूर काम कर रहे थे। आग लगने के कारण उसमें जलकर 6 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि फैक्ट्री में लगी आग में 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। उस दौरान दो लोग घायल थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 90 प्रतिशत झुलसने के कारण एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरे व्यक्ति का इलाज चल रहा है।

अवैध फैक्ट्री का मालिक फरार

पुलिस ने मामले की जांच करते हुए ये भी बताया की केमिकल फैक्ट्री अवैध है और इसका मालिक फरार हो गया है। इस घटना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री में आपातकाल परिस्थितियों से निपटने के लिए फायर सिस्टम का अभाव था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार मालिक की भी तलाश की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited