Sirohi News: MBBS के छात्र ने छत से कूदकर दी जान, परीक्षा में कम नंबर आने से था परेशान

Sirohi News: राजस्थान के सिरोही में मेडिकल कॉलेज के एक छात्र ने छठी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। अगले दिन जब दूसरे छात्र ने उसे गिरा हुआ पाया तो इलाज के लिए अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया-

सांकेतिक फोटो

Sirohi News: राजस्थान से हाल ही एक खबर सामने आई है, जहां सिरोही में मेडिकल कॉलेज के एक छात्र ने छठी मंजिल से कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार सिरोही के बी. आर. आंबेडकर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के दूसरे साल के छात्र राहुल गरासिया ने सोमवार देर रात कॉलेज की इमारत की छत से कूदकर मौत को गले लगा लिया। दूसरे दिन सुबह जब दूसरे छात्र ने उसे गिरा हुआ देखा तो उसे तुरंत अस्पताल ले गया। लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

इलाज के लिए अस्पातल ले जाया गया

बताया जा रहा है कि राहुल सोमवार को आयोजित परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने से परेशान था। शिवगंज के पुलिस उपाधीक्षक पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा, ‘‘मंगलवार सुबह, दूसरे छात्रों ने उसे जमीन पर पड़ा देखा और वे उसे अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। छात्र छठी मंजिल रहता था।

End Of Feed