Jhunjhunu: डॉक्टरों ने कर दिया था पोस्टमार्टम, होने वाला था अंतिम संस्कार, तभी अचानक उठ खड़ा हुआ मृतक, तीन डॉक्टर निलंबित

Jhunjhunu News: झुंझुनू में एक सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए आए मानसिक रूप से विक्षिप्त और दिव्यांग व्यक्ति को इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय शख्स जीवित हो गया है। इस घटना में डॉक्टरों को लापरवाही को देखते हुए राजस्थान सरकार ने तीन डॉक्टर निलंबित कर दिया है।

अंतिम संस्कार के दौरान जागा गया मृतक

Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मृत व्यक्ति अचानक जीवित हो गया है। अस्पताल में मृत घोषित किया गया व्यक्ति अंतिम संस्कार के दौरान अचानक उठ गया। इस घटना को देख अंतिम संस्कार में मौजूद लोगों के होश उड़ गए और सब दंग के दंग रह गए। घटना की जांच के बाद राजस्थान सरकार इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए अस्पताल के तीन डॉक्टरों को निलंबित कर दिया है। आइए आपको पूरे मामले के बारे में बताएं -

जीवित व्यक्ति का पोस्टमार्टम

गुरुवार की सुबह रोहिताश नामक एक व्यक्ति को मां सेवा संस्थान से इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त और दिव्यांग था। अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और उसके शव को मोर्चरी में रखवाया। डॉक्टरों के अनुसार, रोहिताश को मृत मानकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। पोस्टमार्टम के बाद, शव को अंतिम संस्कार के लिए संस्थान को सौंप दिया गया।

अंतिम संस्कार के दौरान जागा शख्स

पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जब शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था, तो वह जीवित पाया गया। इसके बाद उसे फिर से अस्पताल लाया गया और आईसीयू में भर्ती किया गया। इस हैरतअंगेज घटना की सूचना मिलते ही राजस्थान सरकार ने तुरंत कार्रवाई की।

End Of Feed