Jaipur Accident News: ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में तीन लोगों की मौत

राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार को एक मिनी ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

जयपुर में सड़क दुर्घटना। (सांकेतिक फोटो)

Jaipur Accident News: जयपुर के भांकरोटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह तेज गति से गुजर रहे ट्रक (मिनी ट्रक) ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मिनी ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर

थानाधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रिंग रोड के पास रेवाड़ी से सांगानेर की तरफ जा रहे तेज गति वाले मिनी ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

हादसे में तीन लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल पर सवार मध्यप्रदेश के मुरैना निवासी पुरुषोत्तम (50), पाली निवासी महेन्द्र (30) और कानाराम (35) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि तीनों बाइक सवार मजदूरी करने के लिये जा रहे थे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।

End Of Feed