इस शहर में पहाड़ चुरा रहे माफिया, ऐसा ही चलता रहा तो 10 साल में...

खनन माफिया आजकल इतने हावी हो गए हैं कि वे दिन-रात पहाड़ों की चोरी कर रहे हैं। पहाड़ कटाई का काम कई वर्षों से जारी है और इस काम को खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है। जानिए कि किस शहर में इस काम को किया जा रहा है।

Mining mafia

फाइल फोटो।

पहाड़ों की चोरी... सुनने में कितना अजीब है न कि आखिर ऐसे कैसे हो सकता है। कोई भला पहाड़ कैसे चुरा सकता है, लेकिन ये सच है। जयपुर में खनन माफिया काफी ज्यादा हावी हो गए हैं और दिन-रात पहाड़ों की कटाई कर रहे हैं। बजरी निकालने के लिए खनन माफिया बेखौफ होकर अरावली पर्वत को खत्म करने में लगे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि अवैध तरीके से पहाड़ की कटाई का काम एक-दो वर्षों से नहीं, बल्कि कई वर्षों से जारी है।

टनल की जरूरत हो जाएगी खत्म

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर में आगरा रोड टनल में खनन का काम चल रहा है। ये इतने हावी हो गए हैं कि न दिन समझते हैं न रात और हमेशा पहाड़ों की चोरी कर रहे हैं। पिछले छह सालों में टनल के बायीं तरफ 160 मीटर और टनल के दायीं तरफ 400 मीटर तक पहाड़ की कटाई हो चुकी है। पहाड़ की कटाई किस रफ्तार से हो रही है, आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि टनल की लंबाई 500 मीटर है, जबकि टनल के ऊपर 121 मीटर तक पहाड़ गायब है। यानी कि ऊपरी हिस्से की कटाई हो चुकी है। अगर इसी तरह से पहाड़ की कटाई जारी रही तो अगले 10 वर्षों में टनल की जरूरत ही खत्म हो जाएगी।

यह भी पढ़ेंः Raipur-Visakhapatnam Expressway का बस इतना काम बाकी, सुहाने सफर के लिए हो जाएं तैयार

बेखौफ होकर कर रहे खनन

बेखौफ खनन माफियाओं ने पहाड़ कटाई के काम में लगे वाहनों की आवाजाही के लिए बाकायदा रास्ते तक बना ली है। माफियाओं ने टनल के किनारे से पत्थर से एक सड़क तैयार कर लिया है और इसी रास्ते से खनन वाले स्थान तक वाहनों की पहुंच होती है। हैरानी की बात ये है कि इतना सब होने के बाद भी इन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

यह भी पढ़ेंः तोर घर अंजोर, मोर घर अंजार कैसे? दो राज्यों के बीच फंसे गांव में विकास और पिछड़ेपन की दास्तां

कई वर्षों से जारी है पहाड़ की चोरी

आपको बता दें कि इस काम को अंजाम देने के लिए पूरा एक 'रोडमैप' तैयार है। यानी कि कब खनन करना है और कैसे उसे बाहर ले जाना है। दैनिक भास्कर ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि माफिया रात भर खनन करता है और उसके बाद बड़े ट्रोलों में पत्थर भरकर आगरा की तरफ ले जाया जाता है। रिपोर्ट में बताया गया कि पहले ऊपरी हिस्से में खनन किया जा रहा था, लेकिन अब साइड से खनन हो रहा है। इसके पीछे वजह ये है कि ऐसा करने से किसी को पता नहीं चलेगा। बता दें कि अवैध खनन का कार्य पिछले 11 सालों से चल रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited