इस शहर में पहाड़ चुरा रहे माफिया, ऐसा ही चलता रहा तो 10 साल में...

खनन माफिया आजकल इतने हावी हो गए हैं कि वे दिन-रात पहाड़ों की चोरी कर रहे हैं। पहाड़ कटाई का काम कई वर्षों से जारी है और इस काम को खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है। जानिए कि किस शहर में इस काम को किया जा रहा है।

फाइल फोटो।

पहाड़ों की चोरी... सुनने में कितना अजीब है न कि आखिर ऐसे कैसे हो सकता है। कोई भला पहाड़ कैसे चुरा सकता है, लेकिन ये सच है। जयपुर में खनन माफिया काफी ज्यादा हावी हो गए हैं और दिन-रात पहाड़ों की कटाई कर रहे हैं। बजरी निकालने के लिए खनन माफिया बेखौफ होकर अरावली पर्वत को खत्म करने में लगे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि अवैध तरीके से पहाड़ की कटाई का काम एक-दो वर्षों से नहीं, बल्कि कई वर्षों से जारी है।

टनल की जरूरत हो जाएगी खत्म

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर में आगरा रोड टनल में खनन का काम चल रहा है। ये इतने हावी हो गए हैं कि न दिन समझते हैं न रात और हमेशा पहाड़ों की चोरी कर रहे हैं। पिछले छह सालों में टनल के बायीं तरफ 160 मीटर और टनल के दायीं तरफ 400 मीटर तक पहाड़ की कटाई हो चुकी है। पहाड़ की कटाई किस रफ्तार से हो रही है, आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि टनल की लंबाई 500 मीटर है, जबकि टनल के ऊपर 121 मीटर तक पहाड़ गायब है। यानी कि ऊपरी हिस्से की कटाई हो चुकी है। अगर इसी तरह से पहाड़ की कटाई जारी रही तो अगले 10 वर्षों में टनल की जरूरत ही खत्म हो जाएगी।

बेखौफ होकर कर रहे खनन

बेखौफ खनन माफियाओं ने पहाड़ कटाई के काम में लगे वाहनों की आवाजाही के लिए बाकायदा रास्ते तक बना ली है। माफियाओं ने टनल के किनारे से पत्थर से एक सड़क तैयार कर लिया है और इसी रास्ते से खनन वाले स्थान तक वाहनों की पहुंच होती है। हैरानी की बात ये है कि इतना सब होने के बाद भी इन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

End Of Feed