उदयपुर में सांप्रदायिक हिंसा के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा 24 घंटे के लिए बंद, स्कूलों में भी छुट्टी
उदयपुर में सांप्रदायिक हिंसा के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा शुक्रवार रात से 24 घंटे के लिए बंद कर दी गई है। जिले के सभी स्कूलों को भी अगले आदेश तक के लिए बंद किया गया है। शुक्रवार शाम को तनाव बढ़ने पर कई बाजार भी बंद किए गए थे।

उदयपुर में इंटरनेट सेवा बंद
- छात्र पर हमले के बाद तनावपूर्ण माहौल
- पुलिस हिरासत में आरोपी छात्र
- सांप्रदायिक हिंसा के बीच भीड़ ने किया पथराव
Udaipur Violence: उदयपुर में छात्र पर हमले की घटना से सांप्रदायिक हिंसा के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद है। जिले के कई इलाकों में शुक्रवार रात से 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गईं। उदयपुर के सभी सरकारी और निजी स्कूल में आगामी आदेश तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।
हिरासत में आरोपी छात्र
पुलिस ने बताया कि हमले में घायल छात्र का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और आरोपी छात्र को हिरासत में लिया गया है। दोनों छात्र नाबालिग हैं। उदयपुर जिलाधिकारी अरविंद पोसवाल ने बताया कि कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए उदयपुर शहर और उदयपुर विकास प्राधिकरण क्षेत्र के सभी सरकारी और निजी स्कूल शनिवार से अगले आदेश तक बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ें - Bihar Bridge Collapsed: निर्माणाधीन अगुवानी पुल का सुपर स्ट्रक्चर फिर से गिरा, तीन साल तीसरी बार नदी में समाया
भीड़ ने कारों में लगाई आग
उदयपुर शहर, बेदला, बड़गांव, ब्लीचा, देबारी, एकलिंगपुरा, कानपुर, ढीकली और भुवाना क्षेत्र में शुक्रवार रात 10 बजे से 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इंटरनेट बंद करने का आदेश संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने जारी किया। उदयपुर में शुक्रवार को 10वीं कक्षा के छात्र द्वारा सहपाठी को चाकू घोंपने के बाद सांप्रदायिक तनाव के बीच भीड़ ने कारों में आग लगा दी और पथराव किया। हालात को देखते हुए शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश: साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरे, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
कई इलाकों के बाजार बंद
यह घटना भट्टियानी चोहट्टा स्थित सरकारी स्कूल के बाहर हुई। पुलिस ने बताया कि इस घटना के विरोध में कुछ हिंदू संगठनों के सदस्य शहर के मधुबन इलाके में एकत्र हुए। उसने बताया कि भीड़ ने पथराव किया और तीन-चार कारों में आग लगा दी। शुक्रवार शाम को तनाव बढ़ने पर बापू बाजार, हाथीपोल, घंटाघर, चेतक सर्किल और आसपास के इलाकों में बाजार बंद कर दिए गए। पुलिस के अनुसार, हिंदू संगठनों के लोगों ने बाजारों में दुकानें बंद करवा दीं। कुछ हिंसक तत्वों ने एक शॉपिंग मॉल पर भी पथराव किया, जिसमें दुकानों के कांच के दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, सरकारी अस्पताल के बाहर सैकड़ों लोग जमा हो गए और पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया।
(इनपुट-भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

45 दिन बाद विनय शंकर तिवारी को मिली जमानत, 754 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में थे गिरफ्तार

Sukma Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़, CRPF के कोबरा कमांडो की मौत; एक नक्सली भी ढेर

आज का मौसम, 22 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: आज भी आएगी आंधी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की कई इलाकों के लिए चेतावनी, दिल्ली में बढ़ी उमस

Delhi Crime: युवक ने बच्चे को लगाई डांट, खुनी खेल में बदला मामूली विवाद, परिवार ने शख्स पर किया चाकू से वार

दिल्ली में घर खरीदने का सपना होगा पूरा; DDA ने लॉन्च की बंपर छूट के साथ नई स्कीम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited