उदयपुर में सांप्रदायिक हिंसा के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा 24 घंटे के लिए बंद, स्कूलों में भी छुट्टी

उदयपुर में सांप्रदायिक हिंसा के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा शुक्रवार रात से 24 घंटे के लिए बंद कर दी गई है। जिले के सभी स्कूलों को भी अगले आदेश तक के लिए बंद किया गया है। शुक्रवार शाम को तनाव बढ़ने पर कई बाजार भी बंद किए गए थे।

उदयपुर में इंटरनेट सेवा बंद

मुख्य बातें
  • छात्र पर हमले के बाद तनावपूर्ण माहौल
  • पुलिस हिरासत में आरोपी छात्र
  • सांप्रदायिक हिंसा के बीच भीड़ ने किया पथराव

Udaipur Violence: उदयपुर में छात्र पर हमले की घटना से सांप्रदायिक हिंसा के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद है। जिले के कई इलाकों में शुक्रवार रात से 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गईं। उदयपुर के सभी सरकारी और निजी स्कूल में आगामी आदेश तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।

हिरासत में आरोपी छात्र

पुलिस ने बताया कि हमले में घायल छात्र का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और आरोपी छात्र को हिरासत में लिया गया है। दोनों छात्र नाबालिग हैं। उदयपुर जिलाधिकारी अरविंद पोसवाल ने बताया कि कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए उदयपुर शहर और उदयपुर विकास प्राधिकरण क्षेत्र के सभी सरकारी और निजी स्कूल शनिवार से अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

End Of Feed