मोदी सरकार के 9 साल: 31 मई को अजमेर में PM Modi की बड़ी जनसभा, 30 से शुरू होगा जनसंपर्क अभियान
Modi Government 9 Years: भाजपा का विशेष जनसंपर्क अभियान 30 मई से 30 जून तक, पूरे एक महीने चलाया जाएगा। इस अभियान में लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाएं आयोजित की जाएंगी। 31 मई को राजस्थान के अजमेर में पीएम मोदी बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा अजमेर के जयपुर रोड स्थित कायड़ स्थल पर होगी।
पीएम मोदी
Modi Government 9 Years: नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने उपलक्ष्य में भाजपा देशभर में बड़ा अभियान चलाने की तैयारी कर रही है। 30 मई को नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में विशेष जनसंपर्क अभियान चलाएगी। वहीं, 31 मई को राजस्थान के अजमेर में पीएम मोदी बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा अजमेर के जयपुर रोड स्थित कायड़ स्थल पर होगी।
जानकारी के मुताबिक, भाजपा का विशेष जनसंपर्क अभियान 30 मई से 30 जून तक, पूरे एक महीने चलाया जाएगा। इस अभियान में लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाएं आयोजित की जाएंगी। इस अवधि में सभी जिला मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस क्रम में पहले 25-26 मई को मंडल स्तर पर कार्यसमिति बैठक का आयोजन किया जाएगा।
29 मई से शुरू होंगे कार्यक्रम
प्रदेश स्तरीय अन्य जनसम्पर्क कार्यक्रमों की शुरूआत 29 मई से की जाएगी, जिसमें केंद्रीय मंत्री पत्रकार वार्ता, सोशल मीडिया संवाद, पीपीटी, वीडियो और अन्य माध्यमों से जनता तक केंद्र सरकार की योजनाएं पहुंचाएंगे। एक जून से 22 जून तक सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें केंद्रीय मंत्री, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और सांसद सहित विधायक मौजूद रहेंगे। 25 जून को प्रबु़द्धजन सम्मेलन आयोजित होंगे, इस दिन आपातकाल दिवस के मौके पर डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited