मशहूर कॉमेडियन ख्याली के खिलाफ जयपुर में बलात्कार का केस दर्ज, होटल में बुलाकर दुष्कर्म का आरोप
एक गुटखा फर्म में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करने वाली एक अन्य महिला के साथ करीब एक महीने पहले काम के सिलसिले में कॉमेडियन के संपर्क में आई थी।
कॉमेडियन ख्याली के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज (फेसबुक अकाउंट)
जयपुर के मानसरोवर थाने में मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन ख्याली के खिलाफ एक 25 वर्षीय महिला से कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना तीन दिन पहले एक होटल में घटित हुई थी। कॉमेडियन ख्याली ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर मानसरोवर इलाके के एक होटल के कमरे में नशे की हालत में महिला से कथित तौर पर बलात्कार किया।
पीड़िता श्रीगंगानगर की रहने वाली
मानसरोवर थाने के उपनिरीक्षक संदीप यादव ने बताया कि महिला की शिकायत पर कॉमेडियन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि कि घटना के एक दिन बाद इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने कहा कि पीड़िता श्रीगंगानगर की रहने वाली है और वह एक गुटखा फर्म में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करने वाली एक अन्य महिला के साथ करीब एक महीने पहले काम के सिलसिले में कॉमेडियन के संपर्क में आई थी।
मानसरोवर में एक होटल में दो कमरे बुक किए थे
उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के नेता कॉमेडियन ख्याली ने मानसरोवर में एक होटल में दो कमरे बुक किए थे - एक खुद के लिए और दूसरा दो महिलाओं के लिए। उन्होंने बताया कि कॉमेडियन ने कथित तौर पर बीयर पी और महिलाओं से जबरन बीयर पीने को कहा। बाद में महिलाओं में से एक कमरे से चली गई और कॉमेडियन ने पीड़ित महिला के साथ बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited