Rajasthan Monsoon Update: राजस्थान में मानसून की एंट्री, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा; बारिश का अलर्ट जारी

Rajasthan Monsoon Update: भारतीय मौसम विभाग ने राजस्थान को लेकर अच्छी खबर सुनाई है। आईएमडी ने बताया है कि राजस्थान में मानसून प्रवेश कर चुका है और मानसून के आते ही कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। बारिश के साथ तेज हवा चलने का भी अलर्ट है।

फाइल फोटो।

मुख्य बातें
  • दक्षिण-पश्चिम मानसून पहुंचा राजस्थान।
  • राजस्थान के कई जिलों में बारिश का अलर्ट।
  • बारिश के साथ तेज हवा चलने की चेतावनी।

Rajasthan Monsoon Update: राजस्थान को हीटवेव और उमस से राहत दिलाने के लिए मानसून की एंट्री हो गई है। राज्य में मानसून के आने से कई जिलों में बारिश की स्थिति बनने लगी है। इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है। आईएमडी ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून आज राजस्थान पहुंच गया है।

इन जगहों पर आगे बढ़ रहा मानसून

मौसम विभाग ने बताया कि मानसून उत्तरी अरब सागर, गुजरात, मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून की उत्तरी सीमा मुंद्रा, महेसाणा, उदयपुर, शिवपुरी, सिद्धि, चाईबासा, हल्दिया, पाकुड़, साहिबगंज और रक्सौल से होकर गुजर रही है।

अगले कुछ दिनों में राजस्थान में भारी बारिश

मौसम केंद्र ने बताया कि अगले तीन से चार दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के राजस्थान के अधिकतर भागों में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। मौसम केंद्र के मुताबिक, अगले 24 घंटों में कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके साथ ही 25 तथा 26 जून को पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने और हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

End Of Feed