Jaipur: मोबाइल को लेकर विवाद, मां ने बेटी के सिर पर रॉड से वार कर ले ली जान

राजस्थान के जयपुर में मोबाइल को लेकर मां बेटी के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मां ने बेटी के सिर पर रॉड से वार कर दिया, जिसमें बेटी की जान चली गई।

crime Scene

सांकेतिक फोटो।

तस्वीर साभार : भाषा

Jaipur News: जयपुर में मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर हुए विवाद के बाद मां ने कथित तौर पर बेटी के सिर पर रॉड से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना बिंदायका थाना क्षेत्र की है और युवती की मां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी युवती

बिंदायका थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि ब्रजेश सिंह की बेटी निकिता सिंह (22) प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी और सोमवार को उसकी मां सीता मोबाइल छिपाकर काम पर चली गई। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन छिपाने को लेकर मां-बेटी में विवाद हो गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई जिसके बाद गुस्साई मां ने अपनी बेटी के सिर पर रॉड से वार कर दिया।

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में सरकारी अस्पतालों की निशुल्क दवा में गड़बड़ी, टेस्ट में कई सैंपल फेल

यह भी पढ़ेंः Jaipur के लोगों के लिए खुशखबरी! जल्द शुरू होगा टोंक रोड, सिग्नल फ्री होगा चौराहा; इस महीने होगा शुरू

सिर में चोट लगने से हुई मौत

भजनलाल ने बताया कि सिर में चोट लगने से निकिता बेहोश हो गई और उसे एसएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि निकिता मोबाइल पर ज्यादा समय बिताती थी। इसी कारण करीब ढाई माह पहले भी उसके परिजनों ने मोबाइल छीन लिया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited