Burning Train in Rajasthan! चलती मालगाड़ी में अचानक धधक उठी आग, काबू में हालात

राजस्थान के झालावाड़ में श्रीछत्रपुरा स्टेशन के पास चलती हुई मालगाड़ी में अचानक आग लग गई। जिसके बाद गाड़ी को रोका गया और मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आई है।

Goods Train

झालावाड़ में मालगाड़ी में लगी आग (सांकेतिक फोटो)

Jhalawar Train Accident: राजस्थान के झालावाड़ में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। जहां दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर दौड़ती हुई एक मालगाड़ी के डिब्बों में अचानक आग लग गई। जिसे देख ट्रेन स्टाफ के होश उड़ गए। आग की सूचना मिलते ही ट्रेन को तुरंत रोका गया। मौके पर पर भवानीमंडी और रामगंजमंडी से दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। मालगाड़ी में आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आई है।

कोटा जा रही थी मालगाड़ी

यह मालगाड़ी मध्य प्रदेश के रतलाम से कोटा की ओर जा रही थी। तभी झालावाड़ के श्रीछत्रपुरा रेलवे स्टेशन के पास चलती हुई ट्रेन धधक उठी। मालगाड़ी के एक डिब्बे में अचानक आग लगने के बाद लपटों ने जल्द ही दूसरे डिब्बे को अपनी चपेट में ले लिया। जब ट्रेन स्टाफ को इसका पता चला तो ट्रेन को तुरंत रोका गया और रेलवे के अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर रेलवे के आला अधिकारी पहुंचे और दमकल की टीम को बुलाया। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

ये भी पढ़ें - Sonipat Factory Fire: सोनीपत के खरखौदा में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पूरे इलाके में फैला धुआं

रेलवे ट्रेक पर रेल संचालन को रोका गया

फिलहाल मालगाड़ी के डिब्बों में आग लगने के कारणों का कुछ पता नहीं चल सका है। रेलवे प्रबंधन घटना की जांच-पड़ताल में जुटा हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी के इस डिब्बे में टायर रखे हुए थे। जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रेक पर कुछ समय के लिए रेल संचालन को रोक दिया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited