Rajasthan Fire: हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास चलते ट्रेलर में लगी भीषण आग, ऐसे टला बड़ा हादसा

राजस्थान के कोटपूतली में चलते ट्रेलर में अचानक लगी आग गई। जिससे पूरा ट्रेलर आग की चपेट में आ गया। ट्रेलर के ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचा ली। घटनास्थल के पास ही एक पेट्रोल पंप भी था। दमकलकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। इस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।

Kotputli Fire: कोटपूतली के NH-48 पर चलते ट्रेलर में अचानक आग लग गई। चालक ने मौका रहते ट्रेलर से कूदकर अपनी जान बचाई। गश्त कर रही परिवहन विभाग की टीम ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम आग बुझाने में जुट गई। आग इतनी भीषण थी कि लपटों ने पूरे ट्रेलर को अपनी चपेट में ले लिया। घटनास्थल के पास ही एक पेट्रोल पंप स्थित था, लेकिन समय रहते दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दिल्ली से जयपुर जा रहा था ट्रेलर

आग की यह घटना दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोरदा पुलिया के पास हुई। जानकारी के अनुसार ट्रेलर दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान मौरदा पुलिया के पास ट्रेलर से अचानक धुंआ निकलने लगा और आग से ट्रेलर धूं धूं कर जल उठा। ट्रेलर में आग लगने के बाद चालक ने सतर्कता दिखाते हुए हाईवे पर ट्रेलर को रोक दिया और नीचे कूदकर अपनी जान बचाई।

ये भी पढ़ें - अजमेर में बेकाबू थार ने स्कूली छात्रा को मारी टक्कर, 10 मीटर दूर गिरी बच्ची, देखें CCTV Video

एक घंटे तक यातायात रहा प्रभावित

हाईवे पर गश्त कर रहे परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर नरेश स्वामी ने ट्रेलर से धुंआ उठता देख तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। जिसके बाद पनियाला थाना पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई और करीब एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited