भारत के नवनिर्माण में राजस्थान की भूमिका: मंत्री टीकाराम जूली ने गिनाईं सफल योजनाएं, केंद्र सरकार को इन मुद्दों पर घेरा
मंत्री टीकाराम जूली ने कहा, पिछले 75 साल बनाम पिछले 5 साल के काम आप देख लीजिए। पहली बार महिलाओं के विकास के लिए काम हुआ, 1000 हजार करोड़ की योजना बनी।
टीकाराम जूली
Navbharat Navnirmant Manch: टाइम्स नाऊ नवभारत के खास कार्यक्रम भारत के नवनिर्माण में राजस्थान की भूमिका विषय पर चर्चा में राजस्थान सरकार में मंत्री टीकाराम जूली भी शामिल हुए। उन्होंने महिलाओं और बालिकाओं के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाए और विकास कार्यक्रम और उपलब्धियां सामने रखीं। मंत्री टीकाराम जूली ने कार्यक्रम में सरकार का विजन सामने रखा। उन्होंने कहा, सीएम अशोक गहलोत जी ने कहा था कि आप मांगते-मांगते थक जाओगे, हम देते-देते नहीं थकेंगे। पिछले 75 साल बनाम पिछले 5 साल के काम आप देख लीजिए। पहली बार महिलाओं के विकास के लिए काम हुआ, 1000 हजार करोड़ की योजना बनी। पहली बार उड़ान कार्यक्रम के तहत महिलाओं को मुफ्त सेनेटरी पैड बांट रहे हैं। कई बार महिलाएं संकोच में घर में इसे लेकर खुलकर बात नहीं कह पाती हैं और बीमारी का शिकार बनती हैं।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए अहम कदम
संबंधित खबरें
उन्होंने कहा, आज महिला कहीं से भी अपनी रिपोर्ट दर्ज करवा करती है। पहली बार महिला के लिए अलग पुलिस सेल भी बनाया गया है। हमारी जांच करने का समय घट गया, न्याय देने का प्रतिशत बढ़ा है। जहां भी महिलाओं के खिलाफ ज्यादती की घटनाएं हुई हैं, सरकार ने तुरंत एक्शन लिया है, फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से न्याय दिलवाया है। हम नौकरी के बाद पूरी पेंशन भी दे रहे है, सिर्फ राजस्थान में ही ऐसा हुआ है। पहली बार कोई सीएम आया है जो जनता से पूछ रहा है कि कैसा कार्यक्रम लागू करें। लोगों को फोन, मेल गए हैं कि वो क्या चाहते हैं। हमारा लक्ष्य है कि 2030 तक राजस्थान देश के लिए एक मॉडल बने। आज राजस्थान में राइट टू हेल्थ भी आ गया है जो देश में कहीं नहीं है।
महिला विकास, उत्थान और सुरक्षा
राजस्थान में महिला विकास, उत्थान और सुरक्षा पर मंत्री ने कहा, हमने जहां भी महिलाओं को मौका दिया है उन्होंने अपने नेतृत्व को साबित किया है। महिलाएं बिजनेस, नौकरी में अग्रणी हैं। सरकार ने महिलाओं के लिए विशेष योजना लागू की है जिसमें रिको के जरिए नौकरी का आरक्षण भी रखा गया है। बच्चियों की कॉलेज तक की शिक्षा मुफ्त है, हम 50 हजार बालिकाओं को मुफ्त स्कूटी बांट रहे हैं। महिलाओं को वृद्धावस्था पेंशन मिलती है, आज हम 11500 करोड़ पेंशन महिलाओं, बुजुर्गों को दे रहे हैं। इसमें से मात्र 368 करोड़ रुपए केंद्र सरकार देती है। अब योजना है कि 35 हजार लड़कियां मुफ्त हॉस्टल में रहेंगी। हम 15 फीसदी पेंशन बढ़ाएंगे। नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण देंगे। आज की महिला अबला, कमजोर नहीं है, वो काफी सशक्त हो चुकी है।
राजस्थान में इंडस्ट्री को बढ़ावा
पूरी दुनिया में मंदी आई लेकिन राजस्थान में इंडस्ट्री बढ़ी हैं। सरकार किसानों के लिए योजना लाई है। सरकार इन्हें 75 फीसदी की ब्याज सब्सिडी दे रही है। राजस्थान में कामकाजी व घरेलू महिलाओं को 500 सिलेंडर दे रहे हैं, अन्नपूर्णा किट दे रहे हैं, बिजली के लिए 100 यूनिट दे रहे हैं, 125 दिन का मनरेगा के तहत रोजगार दे रहे हैं। राजस्थान जैसी सोशल सिक्योरिटी कहीं नहीं मिलेगी। हमने हर काम डिजिटल कर दिया है, पेंशन से लेकर पटवारी तक का काम डिजिटली हो रही है, चाहे जनाधार कार्ड हो, ई-मित्र के पास जाइए, मात्रा ढाई मिनट में बन जाएगा। हम ये ढाई मिनट भी खत्म करना चाहते हैं, ये मेरा विजन है।
चुनाव में होगी क्या तस्वीर
चुनाव में क्या नतीजा रहेगा, कितनी सीटें मिलेंगी, इस सवाल पर मंत्री ने कहा, पहली बार जब देश में बीजेपी सरकार आई तो कहा गया कि 15 करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार देगी, लेकिन 9 साल में क्या हुआ, 100 दिन में काला धन लाने की बात ही, बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार कहा गया, लेकिन आज महंगाई कहां से कहां पहुंच गई। गरीब की जेब फट चुकी है। डॉलर रूपये को बराबर करने की बात हुई, बेरोजगारी खत्म करने की बात हुई, आज सब जनता के सामने है। पुलवामा की घटना हुई, टनों बारूद कहां से आया से पूछने पर उन्हें देशद्रोही बता दिया। आज जनता उनसे पूछेगी कि उन वादों का क्या हुआ। हम चुनाव में 125 से अधिक सीटें लाएंगे।
अशोक गहलोत बनाम मोदी
जूली ने कहा, ये लोग राजस्थान चुनाव में अशोक गहलोत बनाम मोदी करवा रहे हैं। इनके राज में नेपाल छोड़कर चला गया, श्रीलंका चला गया, ये पाकिस्तान के नाम पर हमें डराते हैं। इंदिरा जी ने दो बांग्लादेश बनवा दिया था। इनके शासन में हिंदू-मुस्लिम और दूसरे जातीय संघर्ष हो रहे हैं, मणिपुर में जो हो रहा है वहां केंद्र ने क्या किया। मोदी जी को अफसोस प्रकट करने में 79 दिन लग गए, आज तक वहां कोई फैसला नहीं हुआ। आज देश किस दिशा में जा रहा है, जनता सुख और शांति चाहती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Nagpur News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले नागपुर में मिला पैसों से भरा बैग, पुलिस ने जब्त किए 1 करोड़ 35 लाख
इस राज्य को मिलेंगी 10 नई वंदे भारत ट्रेनें, किराया सिर्फ दो कप चाय जितना; जानें
वाराणसी को 16 नवंबर तक 'No Flying Zone' घोषित किया गया, जानिए वजह
दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का कहर! तापमान गिरने के साथ बढ़ी ठंड; जानें आज कैसा रहेगा मौसम
आज का मौसम, 14 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली एनसीआर में बदला मौसम, बिहार में सर्दी की एंट्री; जानें अपने शहर का हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited