भारत के नवनिर्माण में राजस्थान की भूमिका: मंत्री टीकाराम जूली ने गिनाईं सफल योजनाएं, केंद्र सरकार को इन मुद्दों पर घेरा

मंत्री टीकाराम जूली ने कहा, पिछले 75 साल बनाम पिछले 5 साल के काम आप देख लीजिए। पहली बार महिलाओं के विकास के लिए काम हुआ, 1000 हजार करोड़ की योजना बनी।

टीकाराम जूली

Navbharat Navnirmant Manch: टाइम्स नाऊ नवभारत के खास कार्यक्रम भारत के नवनिर्माण में राजस्थान की भूमिका विषय पर चर्चा में राजस्थान सरकार में मंत्री टीकाराम जूली भी शामिल हुए। उन्होंने महिलाओं और बालिकाओं के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाए और विकास कार्यक्रम और उपलब्धियां सामने रखीं। मंत्री टीकाराम जूली ने कार्यक्रम में सरकार का विजन सामने रखा। उन्होंने कहा, सीएम अशोक गहलोत जी ने कहा था कि आप मांगते-मांगते थक जाओगे, हम देते-देते नहीं थकेंगे। पिछले 75 साल बनाम पिछले 5 साल के काम आप देख लीजिए। पहली बार महिलाओं के विकास के लिए काम हुआ, 1000 हजार करोड़ की योजना बनी। पहली बार उड़ान कार्यक्रम के तहत महिलाओं को मुफ्त सेनेटरी पैड बांट रहे हैं। कई बार महिलाएं संकोच में घर में इसे लेकर खुलकर बात नहीं कह पाती हैं और बीमारी का शिकार बनती हैं।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए अहम कदम

उन्होंने कहा, आज महिला कहीं से भी अपनी रिपोर्ट दर्ज करवा करती है। पहली बार महिला के लिए अलग पुलिस सेल भी बनाया गया है। हमारी जांच करने का समय घट गया, न्याय देने का प्रतिशत बढ़ा है। जहां भी महिलाओं के खिलाफ ज्यादती की घटनाएं हुई हैं, सरकार ने तुरंत एक्शन लिया है, फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से न्याय दिलवाया है। हम नौकरी के बाद पूरी पेंशन भी दे रहे है, सिर्फ राजस्थान में ही ऐसा हुआ है। पहली बार कोई सीएम आया है जो जनता से पूछ रहा है कि कैसा कार्यक्रम लागू करें। लोगों को फोन, मेल गए हैं कि वो क्या चाहते हैं। हमारा लक्ष्य है कि 2030 तक राजस्थान देश के लिए एक मॉडल बने। आज राजस्थान में राइट टू हेल्थ भी आ गया है जो देश में कहीं नहीं है।

End Of Feed