नई दिल्ली-जयपुर-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस : जानिए इस ट्रेन का प्रस्तावित रूट और टाइमिंग

New Delhi Jaipur Ajmer Vande Bharat Express : रेलवे नई दिल्ली-जयपुर-अजमेर वंदे भारत ट्रेन को सप्ताह में छह दिन चलाने की तैयारी में है। यह ट्रेन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी। यह ट्रेन बुधवार को नहीं चलेगी।

train vande bharat

अब जयपुर होकर अजमेर जाएगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन।

New Delhi-Jaipur-Ajmer Vande Bharat Express: अगली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जल्द ही जयपुर होते हुए नई दिल्ली और अजमेर के बीच चलेगी। उत्तर पश्चिमी रेलवे के सर्कुलर में इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिल्ली और अजमेर के बीच चलाए जाने का प्रस्ताव है। इस ट्रेन का ठहराव जयपुर में भी होगा। पहले उम्मीद की जा रही थी कि राजस्थान को मिलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन का अंतिम गंतव्य जयपुर होगा लेकिन इस नए प्रस्ताव में ट्रेन का अंतिम गंतव्य जयपुर नहीं बल्कि अजमेर होगा।

अप्रैल के पहले सप्ताह से चल सकती है यह ट्रेन

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रायल पर जा चुकी इस ट्रेन को NWR अप्रैल महीने के पहले सप्ताह से चलाने की तैयारी कर रहा है। NWR के सर्कुलर के अनुसार, 'एनडब्ल्यूआर एवं एनआर की संयुक्त बातचीत के बाद इस ट्रेन को पहले के प्रस्ताव के मुताबिक नई दिल्ली और जयपुर के बीच चलाने का प्रस्ताव हुआ था लेकिन अब इस प्रस्ताव में संशोधन हुआ है। अब यह वंदे भारत ट्रेन जयपुर होते हुए अजमेर और नई दिल्ली के बीच का सफर तय करेगी।'

सप्ताह में दोनों तरफ से 6 दिन चलेगी

रेलवे नई दिल्ली-जयपुर-अजमेर वंदे भारत ट्रेन को सप्ताह में छह दिन चलाने की तैयारी में है। यह ट्रेन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी। यह ट्रेन बुधवार को नहीं चलेगी।

अजमेर से सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर खुलेगी

इस प्रस्तावित समय सारिणी के मुताबिक अजमेर-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अजमेर से सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और यह दिन में 12 बजकर 15 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। रास्ते में इसका ठहराव जयपुर, अलवर और गुरुग्राम रेलवे स्टेशनों पर होगा। इसी दिन यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाम छह बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और रात में 12 बजकर 15 मिनट पर अजमेर पहुंचेगी। नई दिल्ली से जयपुर के बीच दूरी तय करने में इस ट्रेन को छह घंटे पांच मिनट लगेंगे। यह ट्रेन रात 10 बजकर 20 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी। नई दिल्ली और जयपुर की दूरी चार घंटे 10 मिनट में पूरी होगी। नई दिल्ली-अजमेर-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस वाया जयपुर ट्रेन की दोनों तरफ से स्पीड प्रतिघंटे 72.74 किलोमीटर होगी।

ट्रेन में किया गया बदलाव

इसके पहले रिपोर्टों में बताया गया कि दिल्ली-जयपुर मार्ग में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सही ढंग से चल सके इसके लिए ट्रेन के इंजन एवं बोगियों के ऊपर कुछ अलग तरह का पैंटोग्राफ लगाया जा रहा है। रिपोर्टों में रेलवे के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया, 'वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के हर दूसरी बोगी के ऊपर पैंटोग्राफ लगा है। चूंकि, दिल्ली-जयपुर मार्ग पर बिजली के तारों की ऊंचाई ज्यादा है, इसे देखते हुए आईसीएफ बोगियों पर ऊंचे पैंटोग्राफ लगा रहा है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited