नई दिल्ली-जयपुर-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस : जानिए इस ट्रेन का प्रस्तावित रूट और टाइमिंग

New Delhi Jaipur Ajmer Vande Bharat Express : रेलवे नई दिल्ली-जयपुर-अजमेर वंदे भारत ट्रेन को सप्ताह में छह दिन चलाने की तैयारी में है। यह ट्रेन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी। यह ट्रेन बुधवार को नहीं चलेगी।

अब जयपुर होकर अजमेर जाएगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन।

New Delhi-Jaipur-Ajmer Vande Bharat Express: अगली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जल्द ही जयपुर होते हुए नई दिल्ली और अजमेर के बीच चलेगी। उत्तर पश्चिमी रेलवे के सर्कुलर में इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिल्ली और अजमेर के बीच चलाए जाने का प्रस्ताव है। इस ट्रेन का ठहराव जयपुर में भी होगा। पहले उम्मीद की जा रही थी कि राजस्थान को मिलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन का अंतिम गंतव्य जयपुर होगा लेकिन इस नए प्रस्ताव में ट्रेन का अंतिम गंतव्य जयपुर नहीं बल्कि अजमेर होगा।

संबंधित खबरें

अप्रैल के पहले सप्ताह से चल सकती है यह ट्रेन

संबंधित खबरें

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रायल पर जा चुकी इस ट्रेन को NWR अप्रैल महीने के पहले सप्ताह से चलाने की तैयारी कर रहा है। NWR के सर्कुलर के अनुसार, 'एनडब्ल्यूआर एवं एनआर की संयुक्त बातचीत के बाद इस ट्रेन को पहले के प्रस्ताव के मुताबिक नई दिल्ली और जयपुर के बीच चलाने का प्रस्ताव हुआ था लेकिन अब इस प्रस्ताव में संशोधन हुआ है। अब यह वंदे भारत ट्रेन जयपुर होते हुए अजमेर और नई दिल्ली के बीच का सफर तय करेगी।'

संबंधित खबरें
End Of Feed