राजस्थान में चलेगी एक और वंदे भारत, बीकानेर से दिल्ली के बीच दौड़ेगी ट्रेन, जानें क्या है टाइम टेबल
Bikaner-Delhi Vande Bharat train: राजस्थान के बीकानेर से दिल्ली के बीच जल्द ही नई वंदे भारत ट्रेन शुरू होने वाली है। इस ट्रेन के चलने से दिल्ली से बीकानेर की दूरी डेढ़ घंटा कम हो जाएगी। बीकानेर से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का अस्थायी टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है।

वंदे भारत ट्रेन
Vande Bharat Train: राजस्थान के लोगों को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। जल्द ही बीकानेर से दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन होने वाला है। इस ट्रेन के चलने से दिल्ली से बीकानेर का सफर डेढ़ घंटा कम समय में ही पूरा हो जाएगा। अभी इस दूरी को तय करने में 7 घंटे 50 मिनट का समय लगता है। लेकिन वंदे भारत ट्रेन से यह सफर महज 6 घंटा 20 मिनट में ही पूरा हो जाएगा।
दिल्ली से बीकानेर के बीच कब शुरू होगी वंदे भारत
बीकानेर से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की अस्थायी समय सारणी रेलवे बोर्ड द्वारा जारी कर दी गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे बोर्ड ने बीकानेर मंडल को वंदे भारत ट्रेन के प्रारंभिक रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपी है। बीकानेर रेलवे स्टेशन पर अभी वंदे भारत ट्रेन के प्रारंभिक मेंटिनेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जल्द ही यह सुविधा इस रेलवे स्टेशन पर मिल जाएगी। जिसके बाद दिल्ली से बीकानेर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलनी शुरू हो जाएगी।
वंदे भारत ट्रेन की समय सारिणी
रेलवे की समय सारिणी के अनुसार बीकानेर से वंदे भारत ट्रेन सुबह 5:55 बजे चलेगी। यह ट्रेन दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली पहुंच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन शाम 4 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली से रवाना होगी और रात 10 बजकर 50 मिनट पर बीकानेर पहुंचेगी। दिल्ली से बीकानेर का सफर तय करने में यह ट्रेन सिर्फ एक ही स्टेशन पर रुकेगी। इस रूट पर सिर्फ रेवाड़ी स्टेशन पर ही वंदे भारत ट्रेन का स्टॉप होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

Delhi: मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया गोगी गैंग का बदमाश, अपहरण-हत्या का है आरोपी

बिहार में शादी बनी सस्पेंस थ्रिलर... नाच-गाने के बीच मचा बवाल, मंडप से अगवा हुआ दूल्हा

आज का मौसम, 24 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: चमक-गरज के साथ बौछारों से भीग रहा उत्तर भारत, यूपी-बिहार में बारिश तो राजस्थान में लू का आया अलर्ट

नोएडा में कोरोना का पहला केस, 55 वर्षीय महिला आई Covid पॉजिटिव; CMO ने कहा- घबराएं नहीं

ऑपरेशन सिंदूर के बाद कानपुर जा रहे हैं PM मोदी, शुभम के परिवार से कर सकते हैं मुलाकात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited