New Year Celebration in Jaipur :जयपुरवासी ध्यान दें, न्यू ईयर ईव पर निकल रहे हैं घर से बाहर तो ट्रैफिक प्लान जरूर देखें

New Year Celebration in Jaipur : न्यू ईयर के जश्न मनाने को लेकर होने वाली पार्टियों के चलते रात में कानून व सुरक्षा व्यवस्था के लिए जयपुर कमिश्नरेट की ओर से दो हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। रामनिवास बाग स्क्वायर से लेकर न्यू गेट चौराहे के अलावा शहर के प्रमुख चौराहों पर रात्रि एक बजे तक सिग्नल एक्टिव रहेंगे। क्राउड वाली जगहों जैसे होटल, क्लब व पबों के आस-पास बॉडी ऑन कैमरा व ब्रेथ एनालाइजर टीमें तैनात की जाएंगी।

New Year Celebration in Jaipur :जयपुरवासी ध्यान दें, न्यू ईयर ईव पर निकल रहे हैं घर से बाहर तो ट्रैफिक प्लान जरूर देखें
मुख्य बातें
  • नए साल की पूर्व संध्या पर पुलिस ने किए हैं खास इंतजाम
  • कानून व सुरक्षा व्यवस्था के लिए दो हजार पुलिसकर्मी तैनात किए
  • रात्रि एक बजे तक शहर में प्रमुख ट्रैफिक सिग्नल रहेंगे एक्टिव

New Year Celebration in Jaipur : राजधानी जयपुर में नए साल की पूर्व संध्या पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर पुलिस ने शनिवार शाम के लिए खास इंतजाम किए हैं। राजधानी में स्थित होटल, रेस्टोरेंट, क्लब व पबों में होने वाले न्यू ईयर के जश्न को लेकर रात में कानून व सुरक्षा व्यवस्था के लिए कमिश्नरेट की ओर से दो हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।

इसे लेकर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बैठक में अतिरिक्त आयुक्त अजयपाल लांबा व कैलाश बिश्नोई को शनिवार शाम को शहर में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक नव वर्ष की पूर्व संध्या पर क्राउड वाली जगहों जैसे होटल, क्लब व पबों के आस-पास बॉडी ऑन कैमरा व ब्रेथ एनालाइजर टीमें तैनात की जाएंगी। वहीं नशे में उत्पात करने वाले लोगों की निगरानी के लिए बॉडी ऑन कैमरा की 50 टीम टीमें तैनात की जाएंगी।

ये रहेगा ट्रैफिक प्लानपुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक ट्रेफिक लोड के चलते शहर में भारी वाहनों का प्रवेश जरूरत के हिसाब से रोका जाएगा। जरूर पड़ने पर गौरव टावर के आस-पास वन-वे ट्रेफिक लागू किया जाएगा। वहीं ट्रैफिक सही चले इसके लिए रामनिवास बाग से लेकर न्यू गेट चौराहे के अलावा शहर के प्रमुख चौराहों पर रात्रि एक बजे तक सिग्नल एक्टिव रहेंगे। इसके अलावा भी यातायात पुलिस के जवान कई प्वाइंट्स पर तैनात रहेंगे।

सुरक्षा के लिए पुलिस के ये इंतजामपुलिस अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षा को लेकर जयपुर की 70 प्रमुख सड़कों पर हथियारबंद पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी के लिए अभय कमांड सेंटर पर अतिरिक्त टीम तैनात की गई है। वहीं आइटी सेल की अतिरिक्त टीम की सोशल मीडिया पर निगाहे रहेंगी। इसके अलावा शहर में हर एक्टिविटी के लिए 10 अतिरिक्त डीसीपी,12 एसीपी, 25 निरीक्षक, 500 कांस्टेबल, 500 होमगार्ड व आरएससी की दो कंपनियां तैनात की जाएंगी। न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने लोगों से अपील की है कि नए साल का जश्न उमंग व उल्लास के साथ मनाएं। इस मौके पर कोई गलत हरकत ना करें, जिससे दूसरों को परेशानी ना हो।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited