NHAI की इस घोषणा के बाद दिल्ली से जयपुर और अजमेर जाना होगा और भी आसान

दिल्ली से जयपुर और अजमेर की ओर और अजमेर से जयपुर व दिल्ली की ओर आने-जाने में होने वाली परेशानी व ट्रैफिक जाम से जल्द ही निजात मिल जाएगी। NHAI ने इस बहुत ही महत्वपूर्ण रूट पर दो नए फ्लाईओवर और एक अंडरपास बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।

दिल्ली-जयपुर-अजमेर रूट पर बनेंगे फ्लाईओवर और अंडरपास

दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली से जयपुर और अजमेर जाना आसान हो गया है। लेकिन नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने आपके इस सफर को और भी आसान बनाने की तैयार कर ली है। NHAI ने दिल्ली-जयपुर-अजमेर रूट पर दो नए फ्लाईओवर और एक अंडरपास की घोषणा कर दी है। इन दो फ्लाईओवर और एक अंडरपास के बन जाने से यात्रियों को ट्रैफिक जाम के झाम से मुक्ति मिलेगी और यात्रा में समय भी कम (Reduce Travel Time) लगेगा। चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -

200 करोड़ से ज्यादा की लागत

दिल्ली-जयपुर-अजमेर रूट पर बनने वाले इन दो फ्लाईओवर और एक अंडरपास से आपका समय बचेगा और जाम से मुक्ति मिलेगी। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 200 करोड़ से अधिक आंकी गई है। इन दोनों फ्लाईओवर और अंडरपास के बन जाने से इस बहुत ही महत्वपूर्ण रूट पर आपके ट्रैवेल का एक्सपीरियंस शानदार हो जाएगा।

तैयार हो रही DPR

फिलहाल NHAI इस महत्वपूर्ण रूट पर दो फ्लाईओवर और एक अंडरपास के निर्माण के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार कर रहा है। उम्मीद की जा रही है कि यह रिपोर्ट अगल महीने यानी नवंबर के अंत तक केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रलय के पास अप्रूवल के लिए जमा कर दी जाएगी। इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य ट्रैफिक फ्लो को ठीक करना और यात्रियों को ट्रैफिक से छुटकारा दिलाना होगा। इसके अलावा अजमेर रोड चौराहे को भी अपग्रेड करने की योजना है, जहां पर पीक आवर्स के दौरान बॉटलनेट बनने की वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे व्यस्त रूट पर वाहनों की आवाजाही ासान हो जाएगी।

End Of Feed