Asaram Bapu: आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली राहत, जमानत अर्जी हुई खारिज
Asaram Bapu News : अपनी जमानत अर्जी में आसाराम ने पिछले 9 सालों से जेल में बंद होने की दलील दी है। उनका कहना है कि उनकी उम्र 80 साल से ऊपर हो गई है और वह कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं। आंकड़े बताते हैं कि आसाराम ने जमानत के लिए कम से कम 15 बार कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है।
रेप मामले में आसाराम को हुई है सजा।
Asaram Bapu : रेप के आरोप में जेल में बंद आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली है। उन्होंने जमानत के लिए शीर्ष अदालत में अर्जी दायर की थी लेकिन यहां उनकी अपील खारिज हो गई। साल 2022 में राजस्थान हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इंकार कर दिया। शीर्ष अदालत ने जमानत के लिए उन्हें उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के लिए कहा है।
जेल में नौ साल से बंद होने की दी दलील
अपनी जमानत अर्जी में आसाराम ने पिछले 9 सालों से जेल में बंद होने की दलील दी है। उनका कहना है कि उनकी उम्र 80 साल से ऊपर हो गई है और वह कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं। आंकड़े बताते हैं कि आसाराम ने जमानत के लिए कम से कम 15 बार कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है।
रेप के एक और मामले में हुई सजा
अपनी शिष्याओं से दुष्कर्म मामले में आसाराम आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। 2013 के एक रेप मामले में भी उन्हें आजीवन कारावास की सजा हुई है। यह केस सूरत की एक महिला ने उनके खिलाफ दायर किया था। महिला ने आरोप लगाया कि आश्रम के अंदर बार-बार आसाराम ने उनके साथ दुष्कर्म किया। साल 2001 से 2006 के बीच बाबा महिला के साथ नापाक हरकतें करते रहे।
रेप मामले में बाप-बेटे दोनों को उम्र कैद
आसाराम के खिलाफ दो बहनों ने भी रेप का केस दर्ज कराया था। दोनों बहनों ने आरोपप लगाया कि आसाराम और उनके बेटे नारायण साई ने 2001 से 2006 के बीच उनका दुष्कर्म किया। 2019 की में सूरत की अदालत ने नारायण साईं को दुष्कर्म का दोषी मानते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई। गांधी नगर की अदालत आसाराम को दोषी ठहराते हुए उन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, कुछ सिलेंडरों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं, PM मोदी ने CM योगी से ली जानकारी Video
महाराष्ट्र के लातूर में बर्ड फ्लू, दर्जनों कौओं की मौत; प्रशासन ने उठाए एहतियाती कदम
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
संत कबीर नगर में भतीजों ने की चाचा की हत्या, इस वजह से वारदात को दिया अंजाम
रांची से होकर जाएंगी 38 कुंभ स्पेशल ट्रेनें, पहली ट्रेन को रक्षा राज्य मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited