Jaipur Metro News: 19 सितंबर को हो सकती है Metro ठप, प्रमोशन पॉलिसी न बनने को लेकर कर्मचारी नाराज

कर्मचारियों ने 19 सितंबर से मेट्रो ट्रेन का संचालन बंद करने की चेतावनी दी है। मामला प्रमोशन पॉलिसी नहीं बनने को लेकर है। मेट्रो प्रशासन के खिलाफ कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी भी की है। वहीं, ऑन डयूटी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर आंदोलन का समर्थन किया।

Jaipur Metro Employess Strike (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Jaipur Metro Employess Strike: जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Jaipur Metro Rail Corporation) की कर्मचारियों की तरफ से खबर सामने आई है। दरअसल, मेट्रो से सफर करने वाले को परेशानी हो सकती है। बताया जा रहा है कि जेएमआरसी (JMRC) के कर्मचारियों ने 19 सितंबर से मेट्रो ट्रेन का संचालन बंद करने की चेतावनी दी है। मामला प्रमोशन पॉलिसी नहीं बनने को लेकर है। इससे कर्मचारी वर्ग नाराज है। बता दें अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए कर्मचारियों ने बुधवार को धरना देकर और काली पट्टी बांधकर अपने आंदोलन की शुरुआत की है।

संबंधित खबरें

कर्मचारियों का कहना है कि ये आंदोलन चरणबद्ध तरीके से चलेगा। इसके बाद भी अगर प्रशासन सुनवाई नहीं करता है तो 19 सितंबर से कार्य बहिष्कार करके मेट्रो का संचालन बंद किया जाएगा। हालांकि बताया यह भी जा रहा है कि प्रशासन द्वारा सुनवाई न करने पर कर्मचारी भूख हड़ताल पर भी बैठेंगे। इतना ही नहीं 15 सितंबर को सभी कर्मचारी द्वारा सपरिवार धरना देने की भी बात सामने आ रही है।

संबंधित खबरें

महासचिव सहित कई कर्मचारी भूख हड़ताल पर

संबंधित खबरें
End Of Feed