Churu Power Cut : चुरू में गर्मी फुल, बिजली गुल ; गुस्साए लोगों ने विद्युत टीम के साथ कर दिया खेला

Churu Power Cut : राजस्थान के चुरू जिले में भीषण गर्मी के बीच विद्युत कटौती से परेशान लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों और ठेकेदार को बंधक बना लिया। आरोप है कि बिजली कटौती की शिकायत करने के बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं किया जा रहा। लिहाजा, उन्हें इस तरह का कदम उठाना पड़ा।

चुरू में बिजली कटौती

Churu Power Cut : राजस्थान में गर्मी लगातार विकराल होती जा रही है। बुधवार को बाड़मेर समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान 47 से 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इधर, भीषण गर्मी के बीच चुरू समेत कई जिलों में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। अगर, अकेले चुरू की बात की जाए तो पिछले सात दिन से जिले में तापमान 45 डिग्री से ज्यादा होने के साथ ही बिजली डिमांड भी बढ़ गई है। लगातार क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बाधित हो रही है। बुधवार को यहां पारा 47 डिग्री पार कर गया। वहीं, देर रात मोचीवाड़ा, भार्गव बस्ती और शीतला चौक में विद्युत सप्लाई बाधित रही। ऐसे में बार-बार स्थानीय लोगों के फोन करने पर भी विभाग के कर्मचारियों ने फोन नहीं उठाए, जिससे लोगों का पारा हाई हो गया। बिजली विभाग की हीलाहवाली से नाराज लोगों ने गुरुवार को कर्मचारियों और ठेकेदार को बंधक बना लिया।

गाड़ी के टायर के निकाली हवा

आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग की टीम की गाड़ी को भी निशाना बनाया। उन्होंने गाड़ी के चारों टायरों की हवा निकाल दी। आक्रोशित लोगों का कहना है कि प्रचंड गर्मी पड़ रही है और बार-बार विद्युत कटौती हो रही है। लाइट कटने पर कर्मचारी फोन नहीं उठाते हैं। देर रात से हमारी दलित बस्ती में लाइट नहीं हैं। हम लोग 12 घण्टे से अंधेरे में हैं। हमारी बस्ती के लोगों का ज़िम्मेदार फोन नहीं उठा रहे हैं, जिसके चलते बस्ती के लोगों में भारी आक्रोश हैं। वहीं, विवाद बढ़ने पर चूरू कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।

इन जगहों पर पारा 48 डिग्री

आपको बता दें कि राजस्थान में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का कहना है कि आगामी पांच दिन राज्य के अनेक स्थानों पर लू से तीव्र लू जारी रहने की आशंका है तथा इस दौरान न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रह सकता। मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार, बुधवार को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 48.0 डिग्री, फलोदी में 47.8 डिग्री, फतेहपुर में 47.6 डिग्री, चुरू में 47.5 डिग्री, जालोर व जैसलमेर में 47.2-47.2 डिग्री तथा वनस्थली में 47.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

End Of Feed