Rajasthan Road Accident: पिकअप वाहन की कार से टक्कर, हादसे में तीन की मौत और 2 घायल
Rajasthan Road Accident: राजस्थान के अनूपगढ़ में सुबह एक पिकअप वाहन और कार की आमने सामने से टक्कर हो गई। इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए।
राजस्थान में सड़क दुर्घटना
Rajasthan Road Accident: राजस्थान के अनूपगढ़ कस्बे के पास शनिवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा व घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-911 पर 15ए गांव के बस अड्डे के पास हुई है। यहां एक कार व पिकअप वाहन की आमने-सामने की टक्कर हुई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई।
घटनास्थल पर मौजूद सहायक उपनिरीक्षक ग्यारसी लाल ने बताया कि कार में सवार चालक प्रभु, उसके पिता ओमप्रकाश व एक अन्य रिश्तेदार बलबीर की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ सफर कर रहे किशोर प्रशांत घायल हो गए हैं। वहीं, पिकअप चालक करणी सिंह (32) भी घायल हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
varsha kushwaha author
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited