धौलपुर सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत पर PM मोदी ने जताया शोक, पीड़ित परिवार को अनुग्रह राशि का अनुदान
Daulapur News: राजस्थान के धौलपुर में एक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत पर दुख जताया और पीड़ित परिवारों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की। धौलपुर हाईवे पर एक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सुनीपुर गांव के पास उस समय हुआ, जब एक स्लीपर कोच बस और टेम्पो के बीच भीषण टक्कर हो गई थी-
पीएम मोदी ने सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया
Daulapur News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को राजस्थान के धौलपुर में एक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत पर दुख जताया और पीड़ित परिवारों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "राजस्थान के धौलपुर में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें मासूम बच्चों सहित जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"
सुनीपुर गांव के पास हुआ हादसा
राजस्थान के धौलपुर जिले में करौली-धौलपुर हाईवे पर एक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सुनीपुर गांव के पास उस समय हुआ, जब एक स्लीपर कोच बस और टेम्पो के बीच भीषण टक्कर हो गई। पीएमओ ने कहा कि राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटा है।
घायलों को 50 हजार रुपये दिए गए
पीएमओ ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री ने इस घटना के पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की। पीएमओ ने कहा, "प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गयी है। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।"
(इनपुट- भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Maahi Yashodhar author
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited