जयपुर के लोगों को मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली, योजना के लिए इस तरह करें अप्लाई

देश में पीएम सूर्य घर - मुफ्त बिजली योजना लागू हो गई है। इस योजना के तहत 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल सकती है। जयपुर और राजस्थान के लोग इसके लिए कैसे अप्लाई करें, यहां हम बता रहे हैं। इस योजना के जरिए आपके अपने घर की छत पर ही सूर्य घर लग जाएगा।

PM सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना

PM Surya Ghar Yojana Installation Process in Jaipur: जयपुर को गुलाबी शहर यानी Pink City कहते हैं। पिंक सिटी का अपना समृद्ध इतिहास है और आज भी यह राजस्थान की राजधानी के रूप में खूब फल-फूल रही है। राज्य की राजधानी और देश का एक प्रमुख नगर होने के नाते यहां पर जनसंख्या का दबाव भी काफी है। जयपुर में भी मिडिल क्लास की वही समस्या है, जो देश के अन्य हिस्सों में रहने वाले मिडिल क्लास की है। महंगाई के बीच जयपुर के लोगों को अब बिजली के बिल (Electricity Bill) से जरूर राहत मिल सकती है। केंद्र सरकार एक योजना लेकर आई है, जिसके तहत देशभर के लोगों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलने का रास्ता साफ हो गया है। जयपुर के लोग कैसे इस मुफ्त बिजली योजना का लाभ ले सकते हैं, यहां हम बता रहे हैं -

गुलाबी शहर के लोग अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर न सिर्फ 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली पा सकते हैं, बल्कि यह कमाई का नया रास्ता भी खोलेगा। केंद्र सरकार ने हाल ही में PM सूर्य घर- मुफ्त बिजली योजना शुरू की है। इस योजना का मकसद देशभर में 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देना है। जयपुर के लोग भी इस योजना के लिए आवदेन करके अपने घर की छत पर पीएम सूर्य घर बनवा सकते हैं।

75 हजार करोड़ के निवेश वाली यह योजना देशभर में लागू हो गई है। अगर आपका पिंक सिटी जयपुर या राजस्थान के किसी भी अन्य शहर व गांव में घर है तो आप भी पीएम सूर्य घर योजना का लाभ ले सकते हैं। इससे आप देश के विकास और प्रदूषणमुक्त ग्रीन एनर्जी में योगदान भी दे पाएंगे। जो लोग अपनी छत पर सूर्य घर लगाना चाहते हैं, उन्हें सरकार की तरफ से उपकरण खरीदने पर सब्सिडी भी दी जा रही है। इसके पीछे केंद्र सरकार का मकसद है कि किसी भी व्यक्ति पर सूर्य घर लगाने की पूरी लागत का बोझ न आए।

End Of Feed