Shivpuri Student Kidnapped: 'कोटा के किसी कोचिंग में नहीं पढ़ती थी छात्रा', शिवपुरी युवती किडनैपिंग केस में नए खुलासे

राजस्थान के कोटा में मध्य प्रदेश की छात्रा का अपहरण हो गया था। इस मामले में पुलिस ने दावा किया है कि छात्रा कोटा के किसी कोचिंग संस्थान में नहीं पढ़ती थी। पुलिस के इस दावे के बाद कई सवाल उठ रहे हैं।

शिवपुरी की छात्रा का अपहरण।

Shivpuri Student Kidnapped: कोटा में शिवपुरी की छात्रा के अपहरण में नया मोड़ सामने आया है। इस मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। पुलिस ने दावा किया है कि छात्रा किसी कोचिंग संस्थान की स्टूडेंट नहीं थी। पुलिस के इस दावे से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, कोटा पुलिस की टीम दूसरे राज्यों में भी पहुंची है, ताकि छात्रा के बारे में कोई जानकारी मिल पाए।

पुलिस ने इनाम घोषित किया

इसके साथ ही कोटा पुलिस ने छात्रा के बारे में जानकारी देने वाले को बीस हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है। इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छात्रा के परिवार से बात की है और परिवार को आश्वासन दिया था छात्रा को जल्द ही ढूंढ़ लिया जाएगा। उन्होंने छात्रा को सुरक्षित घर पहुंचाने की बात कही है।

किडनैपर ने मांगे 30 लाख रुपये

बता दें कि राजस्थान के कोटा से एक छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया था। छात्रा मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली है और वह कोटा में रहकर पढ़ाई कर रही थी। किडनैपर ने छात्रा के माता-पिता से 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी है और पैसे नहीं मिलने पर छात्रा को जान से मारने की धमकी दी है।
End of Article
Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें

Follow Us:
End Of Feed