Sirohi News: शिवरात्रि मेले में दो पक्षों के बीच झड़प, बीच बचाव में कांस्टेबल की गला रेतकर हत्या

राजस्थान के सिरोही में शिवरात्रि मेले के दौरान दो पक्षों में लड़ाई हो गई। दोनों पक्षों के बीच बचाव में एक सिपाही आया, जिसकी चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस घटना पर सीएम ने दुख जताया है।

sirohi crime news

सिरोही में सिपाही की हत्या।

तस्वीर साभार : भाषा

Sirohi Crime News: राजस्थान के सिरोही जिले में दो पक्षों के बीच झड़प के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सरूपगंज थाने में तैनात कांस्टेबल निरंजन सिंह की ड्यूटी शुक्रवार रात लौटाना गांव में आयोजित हो रहे शिवरात्रि मेले में थी।

बीच-बचाव में सिपाही की हत्या

पुलिस के अनुसार, मेले में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई और कांस्टेबल ने बीच बचाव किया। इसी दौरान किसी ने सिंह की गर्दन पर चाकू से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी फरार हो गए, उनकी तलाश की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रखवा दिया गया है।

सीएम ने घटना पर दुख जताया

इधर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर दुख जताया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, सिरोही के सरूपगंज में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए कांस्टेबल निरंजन सिंह की शहादत को कोटि-कोटि नमन। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।

पूर्व सीएम ने सख्त कार्रवाई की मांग की

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने पोस्ट में कहा, कर्तव्य निर्वहन के दौरान सिरोही के सरूपगंज में शहीद हुए आरक्षी निरंजन सिंह को सादर नमन। दुःख की इस घड़ी में हमारी सहानुभूति उनके परिजनों के साथ है। राज्य सरकार निरंजन सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी कर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited