Jaipur News: नाकाबंदी में पुलिस को मिले 92 लाख नकद, कार ड्राइवर को किया अरेस्ट

जयपुर में पुलिस को नाकाबंदी के दौरान एक बड़ी रकद हाथ लगी है। पुलिस को एक कार से 92 लाख से अधिक कैश बरामद हुआ है। वहीं कार सवार एक युवक मौके से फरार हो गया, लेकिन कार चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है।

Cash Found in Car

कार से बरामद हुए लाखों रुपये

Jaipur News: राजधानी जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जहां पुलिस ने एक बड़ी रकम नाकाबंदी के दौरान जब्त की है। संजय सर्किल थाना पुलिस ने 92 लाख से अधिक की नकदी जब्त की है। इस दौरान कार सवार एक युवक उतरकर फरार हो गया। वहीं कार के चालक को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस चालक से इस नकदी के संबंध में पूछताछ कर रही है और मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी है।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस अवैध रूप से नकदी और अन्य अवैध सामग्री के परिवहन की रोकथाम के लिए सख्ती से काम कर रही है। इसके लिए पुलिस नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही है। इसी क्रम में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस मंगलवार रात को संजय सर्किल थाना इलाके में नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान नाकाबंदी देखकर एक कार से युवक निकलकर फरार हो गया। जब पुलिस को शक हुआ तो कार की तलाशी ली गई। जिसमें 92 लाख से ज्यादा की नकदी पुलिस को बरामद हुई।

आयकर विभाग ने नकदी अपने कब्जे में ली

एसीपी कोतवाली नरेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक से इस रकम के बारे में पूछताछ की गई, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जिसके बाद पुलिस ने आयकर विभाग को इस मामले की जानकारी दी और आयकर विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नकदी को अपने कब्जे में ले लिया। इस मामले में आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की टीम कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited