भीषण गर्मी के बीच बिजली भी गुल, जयपुरवासी इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल; होगा समाधान

अगर आप जयपुर में रहते हैं और आपके घर या इलाके में बिजली से जुड़ी कोई भी समस्या है, बिजली नहीं आ रही, तार टूट गई, ट्रांसफार्मर में आग लग गई या बिजली का बिल गलत आया है तो हम आपके लिए यहां टोलफ्री नंबर लेकर आए हैं, जिन पर कॉल करके आपकी समस्या का समाधान हो सकता है।

Jaipur Electricity Complain Number.

जयपुर में बिजली की शिकायत के लिए कम्प्लेंट नंबर

Electricity Helpline Number in Jaipur: गुलाबी नगरी जयपुर की अपनी रंगत है। राजे-रजवाड़ों के इस शहर में पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। राजस्थान की राजधानी होने के नाते यहां पर पूरे प्रदेश और देश के कई अन्य हिस्सों से भी लोग आते हैं। बड़ी संख्या लोग जयपुर को अपने घर के रूप में चुनते हैं। देश के अन्य शहरों की तरह जयपुर में भी बिजली की समस्या होती ही है। जयपुर में बिजली की कोई भी समस्या हो, बिजली न आए या कोई अन्य दिक्कत हो तो परेशान न हों। क्योंकि हम आपके लिए ले आए हैं जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) के सभी हेल्पलाइन नंबर। इन हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) पर कॉल करके आप तुरंत अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। तो फिर देर किस बात की, चलिए जानते हैं -

इन नंबरों पर करें कॉलबिजली से जुड़ी अपनी तमाम समस्याओं के समाधान के लिए आप जयपुर में डिसकॉम के 24x7 सेंट्रलाइज्ड कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर - 18001806507 और 1912 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आप WhatsApp या SMS के जरिए भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए आपको 9414037085 पर अपनी शिकायत भेजनी होगी।

ये भी पढ़ें - बिजली न आए तो कहां करें शिकायत, दिल्ली के लोग इन नंबरों को अपने फोन में जरूर रखें

सुबह 8 से रात 8 तक यहां करें शिकायतइसके अलावा सिटिजन कॉन्टैक्ट नंबर भी, जो सुबह 8 से रात 8 बजे तक चालू रहता है। इस टोल फ्री नंबर - 18001806127 पर कॉल करके भी आप बिजली से जुड़ी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं। सुरक्षा से जुड़ी हेल्पलाइन नंबर - 0141-7196825 पर आप सुरक्षा संबंधित अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें - आगरा में बिजली से जुड़ी शिकायत कहां करें, ये जरूरी हेल्पलाइन अपने पास हमेशा रखें

टोलफ्री नंबर 18001806507 और 1912 पर कॉल करके आप IVR के जरिए बिजली से जुड़ी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। यहां कॉल करके बिजली कटौती से लेकर तार टूटने, ट्रांसफार्मर जलने और बिजली बिल से जुड़ी तमाम शिकायतें यहां कर सकते हैं। IVR के जरिए आप इस 0141-2203000 नंबर पर भी बिजली समस्या का समाधान पा सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे यह नंबर टोलफ्री नहीं है।

ये भी पढ़ें - नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बिजली की समस्या, शिकायत के लिए इन नंबरों को कर लें नोट

ये भी पढ़ें - Ghaziabad में बिजली कटौती से हैं परेशान? यहां करें शिकायत तुरंत मिलेगा समाधान!

ये भी पढ़ें - गुरुग्राम में बिजली गुल होने पर इस Toll Free Number पर करें फोन, एक कॉल पर मिलेगा समाधान

बिजली की शिकायत यहां भी कर सकते हैंबिजली न आने, तार टूटने और ट्रांसफार्मर जलने जैसी समस्याएं आमतौर पर गर्मियों और बरसात के मौसम में ही सामने आती हैं। अगर आप टोलफ्री नंबर पर बात नहीं कर पा रहे हैं तो आप जयपुर में बिजली मित्र (Bijli Mitra) मोबाइल एप के जरिए भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। यही नहीं जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट www.bijlimitra.com पर लॉगइन करके भी आप शिकायत कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - भोपाल में बिजली कटौती से हैं परेशान तो डायल करें ये Toll Free Number, तुरंत मिलेगा समाधान

सोशल मीडिया के जरिए शिकायतअगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो आप सोशल मीडिया के जरिए भी बिजली से जुड़ी अपनी शिकायत कर सकते हैं। सोशल मीडिया X (पूर्व में ट्विटर) पर आप @jvvnlccare हैंडल पर शिकायत दे सकते हैं। इसके अलावा फेसबुक पर www.facebook.com/managingdirector.jvvnl.1 पेज पर जाकर कंप्लेंट कर सकते हैं। आधिकारिक ईमेल आईडी - helpdesk@jvvnl.org पर ईमेल करके भी आप शिकायत दे सकते हैं। इन सबसे अलावा उपभोक्ता सेवा केंद्र पर व्यक्तिगत तौर पर जाकर तो आप शिकायत लिखवा ही सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited