गर्भवती पत्नी को घुमाया था निर्वस्त्र, पति समेत 14 दोषियों को 7 साल की जेल; तीन महिलाओं को 5 साल की सजा

शनिवार 3 अगस्त को राजस्थान में अदालत ने 20 साल की गर्भवती महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में उसके पति सहित 14 पुरुषों को 7 साल की सजा सुनाई है। जबकि तीन महिला दोषियों को पांच-पांच साल कैद की सजा सुनाई-

महिला को निर्वस्त्र घुमाने वाले 14 दोषियों को 7 साल की कैद

Rajasthan: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की एक अदालत ने 20 साल की गर्भवती महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में शनिवार को उसके पति सहित 14 पुरुषों को 7 साल की सजा सुनाई है। मामला पिछले साल सितंबर में धारियावाड़ का है। जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी के साथ इतनी बेरहमी की। इस मामले में अदालत ने कहा कि धारियावाड़ कांड मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ किए गए अपराध के समान ही एक “जघन्य अपराध” था।
पति समेत 14 दोषियों को सजा
जातीय हिंसा से जूझ रहे मणिपुर में पिछले साल दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने और भीड़ द्वारा उनके साथ यौन दुर्व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया था। विशेष लोक अभियोजक मनीष नागर ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रामकन्या सोनी ने धारियावाड़ कांड में दोषी पाई गई तीन महिलाओं को पांच साल की जेल की सजा सुनाई।
End Of Feed