राजस्थान में पुजारी ने की पुजारी की हत्या, चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट, जानें वजह
राजस्थान के दौसा जिले में एक पुजारी ने दूसरे पुजारी की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि आरती के दौरान गर्भगृह के दरवाजे न खोले जाने पर विवाद हुआ था, जिसके बाद पुजारी की हत्या कर दी गई।

राजस्थान में पुजारी ने की पुजारी की हत्या
Dausa Crime: राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक पुजारी ने मामूली विवाद पर दूसरे पुजारी की हत्या कर दी है। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक पुजारी के शव को जब्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने पुजारी की हत्या करने वाले दूसरे पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुजारी ने मामूली विवाद पर चाकू घोंपकर दूसरे पुजारी की हत्या कर दी थी।
पुजारी ने पुजारी की हत्या
थाना प्रभारी श्रीकृष्ण मीणा ने बताया कि मंदिर में वर्चस्व को लेकर दो पुजारियों के बीच झगड़ा हुआ था और शुक्रवार को शाम की आरती के दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया जिसमें एक पुजारी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपी फरार हो गया लेकिन पुलिस ने उसे मंदिर से 18 किलोमीटर दूर पकड़ लिया। थाना प्रभारी ने बताया "शुक्रवार शाम पंचमुखी बालाजी मंदिर में आरती हो रही थी। आरोप है कि आरती के दौरान मंदिर के पास रहने वाले पुजारी शिवपाल दास (30) ने परशुराम दास महाराज (60) पर चाकू से हमला कर दिया।" उन्होंने बताया कि परशुराम दास को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इस वजह से पुजारी को उतारा मौत के घाट
पुलिस ने बताया कि आरती के दौरान मंदिर में केवल शिवपाल दास और परशुराम दास ही मौजूद थे। मीणा ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान आरोपी शिवपाल दास ने पुलिस को बताया कि उसने परशुराम दास से आरती करते समय गर्भगृह के दरवाजे खोलने को कहा था। महाराज ने ऐसा करने से मना कर दिया।’’ उन्होंने कहा, "शिवपाल दास ने बताया कि जब उसने गर्भगृह का दरवाजा खोलने का विरोध किया तो दोनों में विवाद हो गया और उसने परशुराम दास पर चाकू से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।" पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

Hathras Stampede Case: सत्संग में मारे गए थे 121 लोग, आरोपी बाबा अब भी सेफ; अगली सुनवाई में कोर्ट का कैसा रहेगा रवैया?

जेवर एयरपोर्ट के पास अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, भूमाफिया एयरपोर्ट की जमीन पर...

बरेली में गैस एजेन्सी के ट्रक में लगी आग, एक के बाद एक 345 से अधिक सिलेंडर फटे

तेजस्वी ने नीतीश कुमार की ऐसे की नकल, बोले- भांडा फोड़ने का वक्त नहीं; 'आप सब तो जनबै करते हैं; वीडियो देख नहीं रुकेंगे ठहाके

दिल्ली वालों को लगेगा करंट! मंत्री आशीष सूद ने दिए इलेक्ट्रिसिटी टैरिफ बढ़ाने के संकेत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited