Rajasthan News: बस से सफर करने वाले यात्रियों को हो सकती है बड़ी परेशानी, जान ले वजह, वरना हो सकती है बड़ी चूक
प्रदेशभर में बसों की हड़ताल से यात्रियों को दिक्कतें उठानी पड़ सकती है। राजस्थान के तमाम शहरों में प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने एक दिन की हड़ताल करने का निर्णय किया है। जो अगले 24 घंटे के लिए लागू रहेगा। ऐसे में यात्रियों के सामने बड़ी दिक्कतें आ सकती हैं।
Rajasthan News: बस से सफर करने वाले यात्रियों को हो सकती है बड़ी परेशानी, जान ले वजह, वरना हो सकती है बड़ी चूक
Rajasthan Bus Operators Strike: राजस्थान में बस से सफर करने वाले लोगों को आज रात 12 बजे से अगले 24 घंटों तक भारी परेशानी हो सकती है। बता दें राजस्थान के तमाम शहरों में प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने एक दिन की हड़ताल करने का निर्णय किया है। ऐसा उन्होंने बसों पर लगने वाला टैक्स आधा करने, परमिट अवधि बढ़ाने, ग्रामीण रूट्स पर टैक्स फ्री करने समेत कई मांगे सरकार से की हैं। इससे पहले वो पिछले कुछ दिनों से सरकार और प्रशासन को ज्ञापन दे रहे थे। लेकिन आज रात 12 बजे से उन्होंने हड़ताल करने का निर्णय लिया है।
30 हजार बसों के नहीं चलाने का दावा
बताया जा रहा है यह सब वो सरकार और प्रशासन की ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए कर रहे हैं। ताकि उसके द्वारा उठाए गए मांगे पूरी हो सकें। बता दें इस हड़ताल में प्रदेशभर की 30 हजार बसों के नहीं चलाने का दावा किया जा रहा है। वहीं, बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सत्यनारायण साहू ने बताया कि 'आज हमें सरकार ने वार्ता के लिए बुलाया है। ये वार्ता परिवहन भवन में होगी। इसमें एसोसिएशन के पदाधिकारी और परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे।'
ट्रेन के यात्री भी होंगे प्रभावित
आगे उन्होंने यह भी कहा कि 'बसों का संचालन आज रात 12 बजे से बंद हो जाएगा। जो 24 घंटे के लिए लागू रहेगा। वहीं, उन्होंने बसों का संचालन बंद होने से प्रदेशभर में 10 लाख से ज्यादा यात्रियों के प्रभावित होने की भी बात कही।
जाहिर सी बात है। अगर प्रदेशभर में बसों की हड़ताल होगी तो यात्रियों को दिक्कतें उठानी पड़ेगी। बताया यह भी जा रहा है कि प्राइवेट बस ऑपरेटरों के इस हड़ताल से ट्रेनों पर भी इसका असर पड़ सकता है। क्योंकि ज्यादातर यात्री ट्रेन से भी सफर करने के लिए रेलवे स्टेशन तक बसों से ही जाते हैं। लेकिन अधिकांश लोग बस और ट्रेन की मुकाबले ट्रेन से सफर करना बेहतर समझते हैं। ऐसा इसलिए कि ट्रेन का किराया बस के मुकाबिल कम है और सुलभ भी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Punjab: बठिंडा में चकबंदी को लेकर पुलिस से भिड़े किसान, पुलिस उपाधीक्षक घायल
Mahakumbh 2025: 'मौनी अमावस्या स्नान' के पहले 'नव्य प्रकाश व्यवस्था' से जगमग हुई कुंभ नगरी प्रयागराज
महाकुंभ में कला का अनोखा प्रदर्शन, आंख पर पट्टी बांधकर पेंटिंग बना रही दरभंगा की मोनिका
महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई, कल्याण से तीन महिलाएं गिरफ्तार
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में मारी गई दो महिला नक्सली, कोबरा कमांडो घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited