Rajasthan News: बस से सफर करने वाले यात्रियों को हो सकती है बड़ी परेशानी, जान ले वजह, वरना हो सकती है बड़ी चूक

प्रदेशभर में बसों की हड़ताल से यात्रियों को दिक्कतें उठानी पड़ सकती है। राजस्थान के तमाम शहरों में प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने एक दिन की हड़ताल करने का निर्णय किया है। जो अगले 24 घंटे के लिए लागू रहेगा। ऐसे में यात्रियों के सामने बड़ी दिक्कतें आ सकती हैं।

Rajasthan News: बस से सफर करने वाले यात्रियों को हो सकती है बड़ी परेशानी, जान ले वजह, वरना हो सकती है बड़ी चूक

Rajasthan Bus Operators Strike: राजस्थान में बस से सफर करने वाले लोगों को आज रात 12 बजे से अगले 24 घंटों तक भारी परेशानी हो सकती है। बता दें राजस्थान के तमाम शहरों में प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने एक दिन की हड़ताल करने का निर्णय किया है। ऐसा उन्होंने बसों पर लगने वाला टैक्स आधा करने, परमिट अवधि बढ़ाने, ग्रामीण रूट्स पर टैक्स फ्री करने समेत कई मांगे सरकार से की हैं। इससे पहले वो पिछले कुछ दिनों से सरकार और प्रशासन को ज्ञापन दे रहे थे। लेकिन आज रात 12 बजे से उन्होंने हड़ताल करने का निर्णय लिया है।

30 हजार बसों के नहीं चलाने का दावा

बताया जा रहा है यह सब वो सरकार और प्रशासन की ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए कर रहे हैं। ताकि उसके द्वारा उठाए गए मांगे पूरी हो सकें। बता दें इस हड़ताल में प्रदेशभर की 30 हजार बसों के नहीं चलाने का दावा किया जा रहा है। वहीं, बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सत्यनारायण साहू ने बताया कि 'आज हमें सरकार ने वार्ता के लिए बुलाया है। ये वार्ता परिवहन भवन में होगी। इसमें एसोसिएशन के पदाधिकारी और परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे।'

ट्रेन के यात्री भी होंगे प्रभावित

आगे उन्होंने यह भी कहा कि 'बसों का संचालन आज रात 12 बजे से बंद हो जाएगा। जो 24 घंटे के लिए लागू रहेगा। वहीं, उन्होंने बसों का संचालन बंद होने से प्रदेशभर में 10 लाख से ज्यादा यात्रियों के प्रभावित होने की भी बात कही।

End Of Feed