राजस्थान में बदलेगा मौसम, आंधी-तूफान के साथ झूमकर बरसेंगे बादल; हीटवेव से मिलेगी राहत
राजस्थान में जल्द ही लोगों को गर्मी और हीटवेव से राहत मिल सकती है। हीटवेव से राहत मिलने को लेकर मौसम विभाग ने अच्छी खबर दी है। बताया है कि अगले चार से पांच दिनों में राज्य का मौसम बदलने वाला है।
फाइल फोटो।
Rajasthan Weather: राजस्थान के लोगों को हीटवेव के कहर से राहत मिल सकती है। कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी। आईएमडी ने बताया कि राजस्थान में अगले 4 से 5 दिनों तक हीट वेव की स्थिति नहीं रहेगी। यानी कि अगले चार से पांच दिनों में राजस्थान के कई जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ धूल भरी आंधी भी चल सकती है।
धूल भरी आंधी के साथ बारिश
आईएमडी ने बताया कि राजस्थान के अधिकतर इलाकों में नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण अगले 48 घंटे में धूल भरी आंधी कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी के साथ कुछ जगह बारिश की संभावना है। खासकर पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर बीकानेर संभाग, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के अधिकतर जिलों में हल्की बारिश होने के आसार है।
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में आंधी-तूफान का येलो अलर्ट, इन जिलों में बारिश के आसार, जानें आज मौसम का हाल
नौ जून तक दिखेगा असर
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, नौ जून तक राजस्थान के अधिकतर जिलों में मौसम में बदलाव की स्थिति बनी रहेगी। इस दौरान तापमान में कमी देखने को मिल सकती है। राजस्थान के अधिकतर जिलों में अगले चार दिन तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहने की संभावना है, जिसके चलते हीट वेव की स्थिति नहीं बनेगी।
इन शहरों का बदला मौसम
बता दें कि राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू व राजधानी जयपुर सहित राज्य के अनेक इलाकों में शुक्रवार शाम व रात तेज धूल भरी आंधी आई। इससे अनेक जगह बिजली के खंभों सहित पेड़ों को नुकसान पहुंचा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited