Dausa में PM मोदी के दौरे से पहले मिला 1000kg विस्फोटक! हड़कंप, आरोपी अरेस्ट; बोला- खनन के लिए ले जा रहा था
पुलिस गहनता से पूछताछ में जुटी है और जानने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार यह विस्फोटक कहां से आया और कहां सप्लाई होना था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले राजस्थान के दौसा में भारी मात्रा में विस्फोटक मिला है। भांकरी रोड से लगभग 1000 किलोग्राम विस्फोटक की बरामदगी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सदर थाना पुलिस ने विस्फोटक के साथ दौसा के ही रहने वाले राजेश मीणा को अरेस्ट किया है। साथ ही 65 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 360 विस्फोटक गुल्ले और 13 कनेक्टिंग वायर भी बरामद किए।
दरअसल, पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड में थी। पुलिस दस्ते को एक संदिग्ध पिक-अप नजर आई थी। अफसरों ने जब इस पिक-अप की तलाशी ली तो उससे भारी भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ। पुलिस के आलाधिकारी मौके पर वाहन में विस्फोटक भरा देखकर हैरान रह गए थे। उन्होंने फौरन उसे जब्त कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी ने सख्ती से पूछताछ के दौरान कबूला कि यह विस्फोटक वह खनन के लिए ले जा रहा था। वैसे, पुलिस गहनता से पूछताछ में जुटी है और जानने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार यह विस्फोटक कहां से आया और कहां सप्लाई होना था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited