Dausa में PM मोदी के दौरे से पहले मिला 1000kg विस्फोटक! हड़कंप, आरोपी अरेस्ट; बोला- खनन के लिए ले जा रहा था
पुलिस गहनता से पूछताछ में जुटी है और जानने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार यह विस्फोटक कहां से आया और कहां सप्लाई होना था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले राजस्थान के दौसा में भारी मात्रा में विस्फोटक मिला है। भांकरी रोड से लगभग 1000 किलोग्राम विस्फोटक की बरामदगी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सदर थाना पुलिस ने विस्फोटक के साथ दौसा के ही रहने वाले राजेश मीणा को अरेस्ट किया है। साथ ही 65 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 360 विस्फोटक गुल्ले और 13 कनेक्टिंग वायर भी बरामद किए।
दरअसल, पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड में थी। पुलिस दस्ते को एक संदिग्ध पिक-अप नजर आई थी। अफसरों ने जब इस पिक-अप की तलाशी ली तो उससे भारी भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ। पुलिस के आलाधिकारी मौके पर वाहन में विस्फोटक भरा देखकर हैरान रह गए थे। उन्होंने फौरन उसे जब्त कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी ने सख्ती से पूछताछ के दौरान कबूला कि यह विस्फोटक वह खनन के लिए ले जा रहा था। वैसे, पुलिस गहनता से पूछताछ में जुटी है और जानने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार यह विस्फोटक कहां से आया और कहां सप्लाई होना था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited