Kota: पत्नी के साथ झगड़े के बाद पति ने उठाया बड़ा कदम, ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, व्हाट्सएप स्टेटस लगाकर किया सुसाइड
कोटा में पत्नी से झगड़ा होने के बाद एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। जान देने से पहले युवक ने अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाया था, जिसमें अनहोनी होने की जानकारी दी थी। इस स्टेटस के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पत्नी के साथ झगड़े के बाद पति ने की आत्महत्या
Kota Suicide: पत्नी से परेशान होकर, पत्नी द्वारा प्रताड़ित करने या पत्नी के साथ हुए झगड़े से परेशान होकर युवकों की आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के कोटा जिले से सामने आया है। यहां एक युवक ने घरेलू झगड़े के चलते ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि पत्नी उसे रोकने के लिए दौड़ी थी, लेकिन वह नहीं रुका और घर से आत्महत्या की धमकी देकर चला गया। उसके बाद युवक ने ट्रेन के आगे कूद गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने दी जान
राजस्थान के कोटा जिले में 23 वर्षीय एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। पत्नी से विवाद होने के बाद दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर कथित तौर पर चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की। मृतक की पहचान सवाई माधोपुर जिले के निवासी दिलराज मीणा (23) के रूप में हुई है। बोरखेड़ा थाने के क्षेत्र निरीक्षक देवेश भारद्वाज ने बताया कि रिश्तेदारों के अनुसार, मीणा की पत्नी उसे रोकने के लिए दौड़ी लेकिन वह नहीं रुका।
बता दें कि पुलिस मौत की परिस्थितियों की जांच कर रही है, क्योंकि मीणा ने अपने ‘व्हाट्सऐप स्टेटस’ पर एक संदेश में अपने साथ कुछ अनहोनी होने की बात कही थी। पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था जिसके बाद पिछले साल ही दोनों की शादी हुई थी। दोनों कोटा के बालाजी की बगीची में रहकर कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि रविवार को दंपति के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद मीणा आत्महत्या करने की धमकी देते हुए कमरे से बाहर चला गया। पुलिस ने बताया कि कुछ रिश्तेदारों के अनुसार, उसकी पत्नी उसे रोकने के लिए चिल्लाते हुए रेल पटरी की ओर भागी, लेकिन वह ट्रेन के आगे कूद गया। अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

दिल्ली में मानसून को पहुंचने में इस वजह से हुई देरी, लेकिन अब भीगने को हो जाए तैयार, गर्मी को करें टाटा बाय-बाय

बेअदबी से जुड़े मामलों में कड़ी सजा के लिए सख्त कानून लाएगी पंजाब सरकार, CM मान का ऐलान

भोपाल सड़क हादसे में जान गवाने वाले बिजनेसमैन के परिवार को बड़ी राहत, 67.72 लाख का मिलेगा मुआवजा

आज का मौसम, 28 June 2025 IMD Weather Forecast: बादलों की चाल में उलझा उत्तर भारत, गर्मी और उमस का डबल अटैक जारी; पश्चिम और दक्षिण राज्यों में मानसून सक्रिय

Delhi: फर्जी फार्मासिस्टों पर दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 36 के लाइसेंस किए गए रद्द, 10 अन्य दुकानों पर शिकंजा कसने को तैयार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited